कोटा. एक मोबाइल एप के जरिए वीडियो बनाने की लत कोटा के एक छात्र पर इतनी भारी पड़ गई कि उसे अपनी जान तक गंवानी पड़ी. मोबाइल एप पर हूबहू कॉपी कर 12 साल के छात्र ने मौत का फंदा लगा लिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. फांसी से पहले उसने गले में मंगलसूत्र पहना और हाथों में चूड़ियां पहन ली और अपने घर के बाथरूम में बेड़ियों से अपने गले में फांसी लगा ली, क्योंकि उस एप पर उसने ऐसा ही वीडियो देखा था.
मामले के अनुसार कक्षा 6 में पढ़ने वाला 12 साल का खुशाल अपने माता-पिता के साथ विज्ञान नगर में रहता था. मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से उसने एप डाउनलोड कर रोजाना की तरह अपने कमरे में उसके वीडियो देख रहा था. परिवार के अन्य लोग भी अपने कमरे में व्यस्त थे. देर रात खुशाल ने मोबाइल एप के वीडियो को कॉपी करते हुए हाथों में चूड़ियां पहन ली थी. गले में मंगलसूत्र पहन लिया और लोहे की मोटी बेड़ियां अपने गले में लपेट ली और बाथरूम में फांसी का फंदा लगा लिया.
सवेरे जब खुशाल नहीं उठा तो परिजनों ने उसके कमरे को तलाशा. जब उन्हें वह अपने बिस्तर पर नहीं मिला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. जब उसके परिजनों ने बाथरूम का गेट खोला तो खुशाल को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखकर परिजनों के पांवों के नीचे से जमीन खिसक गई. अपने इकलौते बच्चे को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
मृतक खुशाल के पिता ने बताया कि गेम की तरह ही खुशाल के हाथों में चूड़ियां, गले में बेड़ियां और मंगलसूत्र पहना हुआ था, लेकिन जब तक परिजनों को पता चलता बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सूचना मिलने पर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वह रह रह कर उस मोबाइल एप को कोस रहे हैं, लेकिन मोबाइल एप ने इस परिवार की खुशियां छीन ली. उनके इकलौते सहारे को हमेशा के लिए दूर कर दिया.