कोटा. रामगंजमंडी क्षेत्र में शनिवार को सरकारी स्कूलों में कई शिक्षक समय पर नही पहुंच पाए. जानकारी के अनुसार कोटा से आने वाली ट्रेन के लेट होने की वजह से सभी शिक्षक समय पर अपने विद्यालयों में नहीं पहुंच पाते हैं. जिसका खामियाजा विद्यालय में आने वाले बच्चों का भुगतना पड़ता है, बच्चे शिक्षक के आने का इंतजार में घंटो बैठे नजर आते है. जिसकी वजह से आयेदिन बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है.जहां एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं और बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही अनुशासन की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.
वहीं इस मामले में स्कूल प्रधानाध्यापक उमरावसिंह गुर्जर का कहना है कि आज स्कूल के सात शिक्षक समय से विद्यालय नही पहुंच पाए देरी से आने वाले शिक्षकों की हाफसीएल लगाई जाएगी, वही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे ब्लॉक में अधिकांश शिक्षक कोटा से डेली उप डाउन करते है और यह सिर्फ आज की ही समस्या नही है बल्कि कई बार ट्रेनें लेट चलने के कारण ऐसा ही होता है. इस मामले में उच्च अधिकारियों को सख्त कदम उठाकर कोई कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि स्कूलों में शिक्षक समय पर पहुंच सके.