रामगंजमंड़ी (कोटा) जिले के चेचट थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ग्राम खेड़िया मनोहर पूरा की एक लड़की ने अपने परिजनों के साथ चेचट थाने जाकर चार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया हैं.
पढ़ेंः कोटा में बाढ़ के हालात, सेना और NDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं चेचट थानाधिकारी अब्दुल हकिम शेख ने बताया कि ग्राम खेड़ली की रहने वाली बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि स्कूल जाते समय और आते समय चार लड़के उसका पीछा करते थेऔर छेड़छाड़ करते थे. वहीं बुधवार को जब लड़की स्कूल से आ रही थी तब भी उन्होंने छेड़छाड़ की. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चारों लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.