रामगंजमंडी (कोटा). उपखंड के मोड़क थाना क्षेत्र के दरा स्टेशन कस्बे में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष की ओर से मौत के कारणों पर शंका जताते हुए मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीएसपी रामगंजमंडी मनजीत सिंह, मोड़क थानाधिकारी भारत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं भाई शक्ति सिंह की रिपोर्ट पर शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए रामगंजमंडी भिजवाया गया.
जानकारी के अनुसार दरा स्टेशन निवासी आशा कंवर 32 पत्नी देवेन्द्र सिंह ने बुधवार सुबह को घर पर से फंदा लगा लिया. घर में मौजूद सास-ससुर को घटना का पता चलने पर उन्होंने अपने बेटे देवेन्द्र को फोन किया. देवेन्द्र ने घर आकर कमरे का दरवाजा तोड़ कर मृतका के शव को नीचे उतारा और अपने ससुराल मण्डा गांव में मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- रामलीला में भगवान श्रीराम का किया राजतिलक
वहीं पीहर पक्ष ने स्टेशन पहुंचकर मृतका के शव के गले पर फांसी लगाने के निशान नजर नहीं आने पर परिजनों ने मौत के कारणों पर संदेह जताया और मोड़क पुलिस को सूचना दी. उसके बाद रामगंजमंडी डीएसपी मंजीत सिंह ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिये रामगंजमंडी अस्पताल भेजा. यहां गुरुवार को शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. मामला में अनुसंधान जारी है. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी.