रामगंजमंडी (कोटा). नेशनल हाईवे 52 दरा गांव से कोटा की ओर जाने वाले हाइवे पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर टैंकर के फसने से कोटा - झालावाड़ मार्ग पर जाम लग गया.जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मंडाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस मार्ग पर तकरीबन एक घण्टे तक जाम लगा रहा.
पढ़ें: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को सरकार देगी सहायता उपकरण
वहीं तीन क्रेनों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला गया. इस दौरान जाम में फसे वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही टेंकर को निकालने के बाद नेशनल हाईवे 52 पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की गई. तब जाकर जाम में फसे यात्रियों ने राहत की सांस ली.