कोटा. जिले की मंडाना थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने 50 लाख रुपए की 453 पेटी अवैध शराब बरामद की है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी.
यूपी के नंबर के ट्रक को रोककर कार्रवाई : कोटा ग्रामीण पुलिस के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई और मंडाना थाना पुलिस ने कसार पुलिया के नजदीक नाकेबंदी शुरू कर दी. साथ ही यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर का एक ट्रक आया, जिसका चालक बाड़मेर जिले के सेठिया थाना इलाके के रोहिला गांव निवासी 44 वर्षीय केसरीमल उर्फ केहरा पुत्र मुकनाराम था. यह ट्रक कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहा था, जिसको रुकवाकर तिरपाल हटाकर चेक किया तो, खाकी कलर के कार्टन रखे थे.
पढ़ें. Jhalawar police action: कार से 11 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 दिनों में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त : उन्होंने बताया कि ट्रक से फिर भी शराब की बदबू आ रही थी. बाद में इन कार्टन को हटाया गया तो अवैध शराब पीछे रखी हुई थी. इसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी केसरी माल को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई 50 लाख रुपए की शराब और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बीते 10 दिनों में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद कर चुकी है.
झालावाड़ में 7 लाख की शराब जब्त : झालावाड़ जिले की मनोहरथाना पुलिस और डीएसटी ने शनिवार को अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब की दुकान पर छापा मारकर सीज करने की कारवाई की है. एसपी रिचा तोमर ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 7 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब को भी जब्त किया है. पुलिस ने दुकान संचालित कर रहे एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.