कोटा. शहर के भीमगंजमंडी मंडी थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 67320 रुपये भी बरामद किए. जिन्हें ने इन सभी को आज न्यायालय में पेश कर न्याय अभिरक्षा में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि विगत दिनों से शहर में जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है.
वही भीमगंजमंडी थाना अधिकारी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गश्त के दौरान माला रोड स्थित कच्ची बस्ती में दबिश देकर ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए अब्दुल नदीम, अब्दुल अजीम, मून्नोवर खान, शाहिद, वाजिद बेग, दानिश खान और उमेश मन्तवाल को हिरासत में लेकर उनके पास से 67320 रुपये जब्त किये.