इटावा (कोटा). जिले की इटावा थाना पुलिस को करवाड़ गांव में 30 लाख की नकदी और लाखों के आभूषणों की चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सोमवार को चोरी के इन आभूषणों को खरीदने वाले 1 सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 20 सितंबर को करवाड़ में रहने वाले गिरीश के घर से 30 लाख की नकदी और 9 तोला सोने और 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए थे. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झालरपाटन के बिरियाखेड़ी गांव के कंजर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का सारा सामान झालरपाटन के सर्राफा व्यापारी सूर्यप्रकाश पुत्र गिरधारी लाल सोनी को बेचा था. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से चोरी हुई 4 तोला सोने की चूड़ियां बरामद की है.
ये भी पढे़ंः फिर गूंजी जंगल में बाघिन की दहाड़, घायल बाघिन MT4 की इलाज के बाद टाइगर रिजर्व में वापसी
बता दें कि, इटावा क्षेत्र में इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया था. साथ ही आरोपियों के पुलिस पर फायरिंग करने से ये घटनाक्रम पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था. ऐसे में पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अलग-अलग टीमों के सहयोग से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है.