कोटा. चम्बल में बाढ़ के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. नदी के किनारे बसे कुन्हाड़ी गांव में चंबल नदी के पानी में गंदगी ज्यादा होने से जलदाय विभाग ने पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की, जिससे लोगों को बोरवेल और हेडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसमें पानी की खराबी के चलते लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायतें होनी शुरू हो गई.
पढ़ेंः बाढ़ ने तबाह किया किसानों को, खेतों में भरा है लबालब पानी
कई लोग इस पानी को पीने से बीमार हो रहे हैं. वहीं बच्चों को भी उल्टी और दस्त की शिकायतें ज्यादा हो रही हैं. इलाके की महिलाओं ने बताया कि अभी भी जलदाय विभाग ने पानी की सप्लाई सुचारू नही की, हेडपंप का पानी इतना गंदा आ रहा है कि इसको पीने के बाद बच्चे बीमार हो रहे हैं.
बता दे कि कोटा आए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का कहना है कि कोटा चम्बल के किनारे बसा होने के बाद भी प्यासा है. इस ओर प्रशासन और राज्य सरकार कोई ध्यान नही दे रहे हैं. जिससे लगातार इसकी स्थिति बिगड़ती जा रही है.