ETV Bharat / state

NEET UG 2023 : क्वालिफाइड स्टूडेंट्स में यूपी और टॉपर्स में कर्नाटक रहा था Topper

नीट यूजी 2023 के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. यह एक्जाम 7 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित होगा. बीते साल 2022 में नीट यूजी के परिणाम में क्वालिफाइड विद्यार्थियों का राज्यवार विश्लेषण करने पर सामने आता है कि इसमें उत्तर प्रदेश शीर्ष पर आया है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर है.

NEET UG 2023
NEET UG 2023
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 8:45 PM IST

कोटा. मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम नीट यूजी 2023 के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. यह एक्जाम 7 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित होगा. बीते साल 2022 में नीट यूजी के परिणाम में क्वालिफाइड विद्यार्थियों का राज्यवार विश्लेषण करने पर सामने आता है कि इसमें राजस्थान तीसरे स्थान पर है. राजस्थान कोटा की वजह से ही तीसरे स्थान पर रहा था.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कुल 1.17 लाख विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया था. महाराष्ट्र से 1.13 व राजस्थान से 0.82 लाख रही थी. इसी तरह से टॉपर्स की बात की जाएं तो बीते साल टॉपर्स में 50 स्टूडेंट्स थे. इस सूची में सर्वाधिक 9 कर्नाटक से थे, जबकि दिल्ली व गुजरात से इस सूची में पांच-पांच थे. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व पश्चिमी बंगाल से इस सूची में चार-चार विद्यार्थी थे. महाराष्ट्र, तमिलनाडु व राजस्थान से इस सूची में तीन-तीन थे.

पढ़ें : Special : MBBS की दोगुनी सीट के साथ ढाई गुना बढ़ा कॉम्पिटिशन, NEET UG में अब एक सीट पर 20 दावेदार

12.92 फीसदी अंक पर भी मिली एमबीबीएस सीट : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी 2022 के परीक्षा परिणाम के आंकड़ों में जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट 50 परसेंटाइल के आधार पर 720 में 117 अंक से ज्यादा लाने वाले काउंसिल के लिए एलिजिबल हो गए थे. यह महज 16.25 फीसदी है. इनकी संख्या 8,81,402 थी. इसी तरह से ओबीसी, एससी व एसटी में 12.92 फीसदी यानी 93 अंक वाले भी एलिजिबल हुए थे. इनमें से कई स्टूडेंट्स ने प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया है, जिनकी फीस लाखों रुपए महीना होती है. देव शर्मा ने बताया कि जबकि बीते साल नीट यूजी परीक्षा में 18.72 लाख पंजीकरण हुआ था. इनमें परीक्षा में 17.64 लाख विद्यार्थियों बैठे थे, जिनमें कैटेगरी के स्टूडेंट्स मिलाकर 993069 एलिजेबल हुए थे.

कोटा. मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम नीट यूजी 2023 के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. यह एक्जाम 7 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित होगा. बीते साल 2022 में नीट यूजी के परिणाम में क्वालिफाइड विद्यार्थियों का राज्यवार विश्लेषण करने पर सामने आता है कि इसमें राजस्थान तीसरे स्थान पर है. राजस्थान कोटा की वजह से ही तीसरे स्थान पर रहा था.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कुल 1.17 लाख विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया था. महाराष्ट्र से 1.13 व राजस्थान से 0.82 लाख रही थी. इसी तरह से टॉपर्स की बात की जाएं तो बीते साल टॉपर्स में 50 स्टूडेंट्स थे. इस सूची में सर्वाधिक 9 कर्नाटक से थे, जबकि दिल्ली व गुजरात से इस सूची में पांच-पांच थे. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व पश्चिमी बंगाल से इस सूची में चार-चार विद्यार्थी थे. महाराष्ट्र, तमिलनाडु व राजस्थान से इस सूची में तीन-तीन थे.

पढ़ें : Special : MBBS की दोगुनी सीट के साथ ढाई गुना बढ़ा कॉम्पिटिशन, NEET UG में अब एक सीट पर 20 दावेदार

12.92 फीसदी अंक पर भी मिली एमबीबीएस सीट : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी 2022 के परीक्षा परिणाम के आंकड़ों में जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट 50 परसेंटाइल के आधार पर 720 में 117 अंक से ज्यादा लाने वाले काउंसिल के लिए एलिजिबल हो गए थे. यह महज 16.25 फीसदी है. इनकी संख्या 8,81,402 थी. इसी तरह से ओबीसी, एससी व एसटी में 12.92 फीसदी यानी 93 अंक वाले भी एलिजिबल हुए थे. इनमें से कई स्टूडेंट्स ने प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया है, जिनकी फीस लाखों रुपए महीना होती है. देव शर्मा ने बताया कि जबकि बीते साल नीट यूजी परीक्षा में 18.72 लाख पंजीकरण हुआ था. इनमें परीक्षा में 17.64 लाख विद्यार्थियों बैठे थे, जिनमें कैटेगरी के स्टूडेंट्स मिलाकर 993069 एलिजेबल हुए थे.

Last Updated : Mar 28, 2023, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.