कोटा. लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से इनकार किया तो प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार जारी है. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. इस मामले में सामने आया है कि अस्पताल में भर्ती प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश कुमार पाठक ने बताया कि एक महिला है, जिसका अपने पहले पति से तलाक हो गया.
वर्तमान में वह एक तेजू नाम के युवक के साथ रहती है. दोनों ने अभी विवाह नहीं किया है. तेजू अपने गांव गया हुआ था, साथ ही उसने पीड़िता से वादा किया था कि मंगलवार को कोटा आ जाएगा, लेकिन मंगलवार को प्रेमिका ने तेजू को फोन किया था. तेजू ने कोटा आने से इनकार कर दिया. इस बात से ही पीड़िता आक्रोशित हो गई. सीआई पाठक का कहना है कि पीड़िता के बयान के अनुसार उसने जान देने की कोशिश की.
इस दौरान वह थाने पर आ गई और दरवाजे के पास बैठ गई. जब उससे थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूछा तो, उसने पूरी घटना का जिक्र किया. जिसके बाद महिला को पुलिस कार्मिकों की मदद से आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है और उसका उपचार भी शुरू कर दिया है. पीड़िता को खतरे से बाहर बताया गया है. अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई आगे नहीं की गई है, लेकिन जब दोनों पक्षों की बात सामने आएगी. उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.