ETV Bharat / state

लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से किया इनकार, प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश - प्रेमी नाराज हो कर जान देने की कोशिश

दादाबाड़ी थाना इलाके में एक प्रेमिका ने प्रेमी नाराज हो कर जान देने की कोशिश की. हालांकि, इस घटनाक्रम के दौरान वह पुलिस थाने पर पहुंच गई, जहां पर बेसुध होकर गिर गई. पुलिस ने आनन-फानन में पीड़िता को MBS अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Police on Kota Live In Case
प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:06 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

कोटा. लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से इनकार किया तो प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार जारी है. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. इस मामले में सामने आया है कि अस्पताल में भर्ती प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश कुमार पाठक ने बताया कि एक महिला है, जिसका अपने पहले पति से तलाक हो गया.

वर्तमान में वह एक तेजू नाम के युवक के साथ रहती है. दोनों ने अभी विवाह नहीं किया है. तेजू अपने गांव गया हुआ था, साथ ही उसने पीड़िता से वादा किया था कि मंगलवार को कोटा आ जाएगा, लेकिन मंगलवार को प्रेमिका ने तेजू को फोन किया था. तेजू ने कोटा आने से इनकार कर दिया. इस बात से ही पीड़िता आक्रोशित हो गई. सीआई पाठक का कहना है कि पीड़िता के बयान के अनुसार उसने जान देने की कोशिश की.

पढ़ें : पुलिस कस्टडी में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती...महिला को झांसा देकर हड़पे थे जेवर

इस दौरान वह थाने पर आ गई और दरवाजे के पास बैठ गई. जब उससे थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूछा तो, उसने पूरी घटना का जिक्र किया. जिसके बाद महिला को पुलिस कार्मिकों की मदद से आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है और उसका उपचार भी शुरू कर दिया है. पीड़िता को खतरे से बाहर बताया गया है. अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई आगे नहीं की गई है, लेकिन जब दोनों पक्षों की बात सामने आएगी. उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने क्या कहा...

कोटा. लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से इनकार किया तो प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार जारी है. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. इस मामले में सामने आया है कि अस्पताल में भर्ती प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश कुमार पाठक ने बताया कि एक महिला है, जिसका अपने पहले पति से तलाक हो गया.

वर्तमान में वह एक तेजू नाम के युवक के साथ रहती है. दोनों ने अभी विवाह नहीं किया है. तेजू अपने गांव गया हुआ था, साथ ही उसने पीड़िता से वादा किया था कि मंगलवार को कोटा आ जाएगा, लेकिन मंगलवार को प्रेमिका ने तेजू को फोन किया था. तेजू ने कोटा आने से इनकार कर दिया. इस बात से ही पीड़िता आक्रोशित हो गई. सीआई पाठक का कहना है कि पीड़िता के बयान के अनुसार उसने जान देने की कोशिश की.

पढ़ें : पुलिस कस्टडी में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती...महिला को झांसा देकर हड़पे थे जेवर

इस दौरान वह थाने पर आ गई और दरवाजे के पास बैठ गई. जब उससे थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूछा तो, उसने पूरी घटना का जिक्र किया. जिसके बाद महिला को पुलिस कार्मिकों की मदद से आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है और उसका उपचार भी शुरू कर दिया है. पीड़िता को खतरे से बाहर बताया गया है. अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई आगे नहीं की गई है, लेकिन जब दोनों पक्षों की बात सामने आएगी. उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.