कोटा. जिले की कैथून और सांगोद नगर पालिका में 16 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार का जोर शोर से जारी है. वहीं जिला प्रशासन ने भी चुनाव कराने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.
बता दें कि जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सोमवार को जिला परिषद के राजीव गांधी सेवा केंद्र में कैथून नगर पालिका में चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं सांगोद नगर पालिका के चुनाव के लिए सांगोद में ही प्रशिक्षण करवाया गया है. इन प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, प्रथम और द्वितीय मतदान अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिला निर्वाचन विभाग की प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी भागवंती जेठवानी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.
पढ़ेंः कोटा में पारिवारिक कारणों के चलते युवक ने खुदकुशी करने का किया प्रयास, इलाज जारी
जेठवानी ने बताया कि कैथून और सांगोद नगर पालिका में 25-25 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं. दोनों पालिकाओं में 55-55 पोलिंग पार्टी बनाई गई है. जिनका दूसरा चुनाव मतदान प्रशिक्षण 15 नवंबर को आयोजित होगा. वहीं 16 नवंबर को दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आयोजित होगा. जेठवानी ने बताया कि पालिका चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग नहीं होगा.
पढ़ेंः कोटा के रामगंजमंडी में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई कार, 2 घायल
बता दें कि पालिका चुनाव में मतदान ईवीएम मशीन से होगा. जिसमें एक और एक कंट्रोल यूनिट रहेगी. जिसका भी मतदान प्रथम और द्वितीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही उनसे मशीन को संचालित भी करवाया गया है ताकि मतदान के दिन किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. सुरक्षा के लिए एडीएम स्तर का एरिया मजिस्ट्रेट और तहसीलदारों को कानून व्यवस्था में लगाया है, साथ ही पुलिस सुरक्षा बल मतदान वाले दिन बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग दोनों नगर पालिका में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है.