ETV Bharat / state

कोटाः कानूनगो ने चेचट थाना कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप, उपखंड अधिकारी से लगाई कार्रवाई की गुहार - Kota News

कोटा जिले रामगंजमंडी उपखंड में चेचट थाना पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ और कानूनगो संघ रामगंजमंडी ने उपखंड अधिकारी से की कार्रवाई की मांग की है.

Kanungo accuses Chechat police constable of indecency, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:08 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा) जिले के रामगंजमंड़ी उपखंड़ के चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद से चेचट पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ और कानूनगो संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्रवाई की मांग की है.

कानूनगो ने चेचट थाना कांस्टेबल पर लगाया अभ्र्द्रता करने का आरोप

बता दें कि चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद के पिता और पड़ोसी के मध्य किसी बात का विवाद था. जिस पर चेचट थाने की पुलिस फरीद मोहम्मद और उनके पिता को थाने लेकर आई. फरीद मोहम्मद का कहना है कि थाने में पहरे पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और परिचय देने के उपरांत भी बहुत अभद्रता की गई. वहीं चेचट ऑफिस कानूनगो के साथ चेचट पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने पर कानूनगो संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष महेंद्र सिंह हाडा और पटवार संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष श्रुति शर्मा के साथ भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारियों ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंः भरतपुर: पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की और गाली गलौज का VIDEO VIRAL

ज्ञापन में बताया की चेचट ऑफिस कानूनगो का मोबाईल छीन लिया और फर्श पर नंगे पैर बैठने को मजबूर किया, इस दौरान उच्च अधिकारी तहसीलदार से भी बात नहीं करने दी और शिकायतकर्ता को सोफे पर बिठाया गया. ज्ञापन में मांग की कि नवीन कुमार कांस्टेबल द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई जाए. वहीं तहसील के समस्त भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

रामगंजमंडी (कोटा) जिले के रामगंजमंड़ी उपखंड़ के चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद से चेचट पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ और कानूनगो संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्रवाई की मांग की है.

कानूनगो ने चेचट थाना कांस्टेबल पर लगाया अभ्र्द्रता करने का आरोप

बता दें कि चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद के पिता और पड़ोसी के मध्य किसी बात का विवाद था. जिस पर चेचट थाने की पुलिस फरीद मोहम्मद और उनके पिता को थाने लेकर आई. फरीद मोहम्मद का कहना है कि थाने में पहरे पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और परिचय देने के उपरांत भी बहुत अभद्रता की गई. वहीं चेचट ऑफिस कानूनगो के साथ चेचट पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने पर कानूनगो संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष महेंद्र सिंह हाडा और पटवार संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष श्रुति शर्मा के साथ भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारियों ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंः भरतपुर: पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की और गाली गलौज का VIDEO VIRAL

ज्ञापन में बताया की चेचट ऑफिस कानूनगो का मोबाईल छीन लिया और फर्श पर नंगे पैर बैठने को मजबूर किया, इस दौरान उच्च अधिकारी तहसीलदार से भी बात नहीं करने दी और शिकायतकर्ता को सोफे पर बिठाया गया. ज्ञापन में मांग की कि नवीन कुमार कांस्टेबल द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई जाए. वहीं तहसील के समस्त भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड के चेचट क्षेत्र कानूगो से चेचट थाना पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ व कानूगो संघ रामगंजमंडी ने उपखण्ड अधिकारी से की कार्यवाही की मांग।Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड के चेचट ऑफिस कानूगो फरीद मोहम्मद से चेचट पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ व कानूगो संघ रामगंजमंडी ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। व जल्द कार्यवाही की मांग की ।जानकारी के अनुसार चेचट ऑफिस कानूगो फरीद मोहम्मद के पिता व पड़ोसी के मध्य किसी बात का विवाद था।जिस पर चेचट थाने की पुलिस फरीद मोहम्मद व उनके पिता को थाने लेकर आई। फरीद मोहम्मद का कहना है कि थाने में पहरे पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया ।परिचय देने के उपरांत भी बहुत अभद्रता की गई।चेचट ऑफिस कानूगो के साथ चेचट पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने पर कानूगो संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष महेंद्र सिंह हाडा व पटवार संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष श्रुति शर्मा के साथ भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों ने उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया की चेचट ऑफिस कानूगो का मोबाईल छीन लिया व फर्श पर नंगे पैर बैठने को मजबूर किया ,इस दौरान उच्च अधिकारी तहसीलदार से भी बात नही करने दि।वही शिकायतकर्ता को सोफे पर बिठाया गया।ज्ञापन में मांग की कि नवीन कुमार कांस्टेबल द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जावे व सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई जावे वही तहसील रामगंजमंडी के समस्त भू.अभिलेख निरीक्षक व पटवारी ने आंदोलन करने की चेतावनी दीConclusion:उप तहसील चेचट कानूगो से पुलिस कॉन्स्टेबल ने की अभ्र्द्रता । पटवार संघ,कानूगो संघ, ने उपखण्ड अधिकारी से पुलिस कॉन्स्टेबल पर कार्यवाही की मांग । जल्द कार्यवाही नही हुई तो रामगंजमण्डी भू.अभिलेख निरीक्षक द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी।
बाईट - चेचट क्षेत्र कानूगो फरीद मोहम्मद
बाईट- रामगंजमण्डी पटवार संघ अध्यक्ष श्रुति शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.