रामगंजमंडी (कोटा) जिले के रामगंजमंड़ी उपखंड़ के चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद से चेचट पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ और कानूनगो संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद के पिता और पड़ोसी के मध्य किसी बात का विवाद था. जिस पर चेचट थाने की पुलिस फरीद मोहम्मद और उनके पिता को थाने लेकर आई. फरीद मोहम्मद का कहना है कि थाने में पहरे पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और परिचय देने के उपरांत भी बहुत अभद्रता की गई. वहीं चेचट ऑफिस कानूनगो के साथ चेचट पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने पर कानूनगो संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष महेंद्र सिंह हाडा और पटवार संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष श्रुति शर्मा के साथ भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारियों ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः भरतपुर: पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की और गाली गलौज का VIDEO VIRAL
ज्ञापन में बताया की चेचट ऑफिस कानूनगो का मोबाईल छीन लिया और फर्श पर नंगे पैर बैठने को मजबूर किया, इस दौरान उच्च अधिकारी तहसीलदार से भी बात नहीं करने दी और शिकायतकर्ता को सोफे पर बिठाया गया. ज्ञापन में मांग की कि नवीन कुमार कांस्टेबल द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई जाए. वहीं तहसील के समस्त भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.