ETV Bharat / state

Kota Incident : नहर में बहे दोनों युवकों के शव घटनास्थल से 3 किमी दूर मिले, घंटों तक चला Rescue - ETV Bharat Rajasthan News

Case of Drowning in Canal, नहर पर नहाने पहुंचे दो युवकों के डूबने के मामले में 20 घंटे बाद सफलता मिली और दोनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नहर में मिले हैं. जहां से शव को निकाल पुलिस को सुपुर्द किए गए.

Kota Death Case
Kota Death Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 9:00 AM IST

कोटा. दादी की मौत के बाद क्रिया कर्म के स्नान के लिए नहर पर नहाने पहुंचे दो युवकों के डूबने का मामला शनिवार को सामने आया था. इन दोनों की तलाश नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. रविवार को टीम को घटना के 20 घंटे बाद सफलता मिली और दोनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नहर में मिले. दोनों के शवों को नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है. मृतक युवकों में 19 वर्षीय विवेक और 20 वर्षीय कुणाल शामिल हैं.

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए ऑपरेशन शनिवार सुबह ही शुरू कर दिया गया था, जिसमें एक एसडीआरएफ और दूसरी नगर निगम की थी. शनिवार को पूरे दिन रेस्कयू अभियान चलने के बाद भी सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में अंधेरा होने पर रात को रेस्क्यू बंद किया था. रविवार सुबह से ही नहर में फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इसके लिए नहर से पानी का प्रवाह भी बंद करवाया गया था.

पढ़ें : Big Incident in Kota : नहर में नहाने के दौरान 5 लोग बहे, तीन को बचाया गया, दो की तलाश जारी

इसमें एसडीआरएफ की टीम को एक शव मिला था, वहीं दूसरा शव नगर निगम के गोताखोर टीम ने तलाश किया है, जिन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

आपको बता दें कि बजरंग नगर निवासी रासो देवी के निधन के बाद तीसरे की रस्म के लिए उनके परिजन बजरंग नगर स्टील ब्रिज के नजदीक नहर पर नहाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान रासो देवी के बेटे रामभरोस व शंभू कुमार, दो पोते कुणाल और विवेक और एक अन्य राजेश नहर में पानी का बहाव बढ़ने पर बह गए थे. राहगीरों ने रस्सी व साड़ी की मदद से राजेश, रामभरोस और शंभूकुमार को निकाल लिया था, जबकि विवेक और कुणाल का पता नहीं लगा था.

कोटा. दादी की मौत के बाद क्रिया कर्म के स्नान के लिए नहर पर नहाने पहुंचे दो युवकों के डूबने का मामला शनिवार को सामने आया था. इन दोनों की तलाश नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. रविवार को टीम को घटना के 20 घंटे बाद सफलता मिली और दोनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नहर में मिले. दोनों के शवों को नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है. मृतक युवकों में 19 वर्षीय विवेक और 20 वर्षीय कुणाल शामिल हैं.

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए ऑपरेशन शनिवार सुबह ही शुरू कर दिया गया था, जिसमें एक एसडीआरएफ और दूसरी नगर निगम की थी. शनिवार को पूरे दिन रेस्कयू अभियान चलने के बाद भी सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में अंधेरा होने पर रात को रेस्क्यू बंद किया था. रविवार सुबह से ही नहर में फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इसके लिए नहर से पानी का प्रवाह भी बंद करवाया गया था.

पढ़ें : Big Incident in Kota : नहर में नहाने के दौरान 5 लोग बहे, तीन को बचाया गया, दो की तलाश जारी

इसमें एसडीआरएफ की टीम को एक शव मिला था, वहीं दूसरा शव नगर निगम के गोताखोर टीम ने तलाश किया है, जिन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

आपको बता दें कि बजरंग नगर निवासी रासो देवी के निधन के बाद तीसरे की रस्म के लिए उनके परिजन बजरंग नगर स्टील ब्रिज के नजदीक नहर पर नहाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान रासो देवी के बेटे रामभरोस व शंभू कुमार, दो पोते कुणाल और विवेक और एक अन्य राजेश नहर में पानी का बहाव बढ़ने पर बह गए थे. राहगीरों ने रस्सी व साड़ी की मदद से राजेश, रामभरोस और शंभूकुमार को निकाल लिया था, जबकि विवेक और कुणाल का पता नहीं लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.