इटावा (कोटा) . जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा शुक्रवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम दीगोद कस्बे के पीएचसी का निरीक्षण किया. जहां कई अव्यवस्था सामने आई.
वहीं प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशु को सामान्य तापमान में लाने वाली मशीन 'रेडिएंट वार्मर ' को चिकित्साकर्मी ऑपरेट नहीं कर पाए. जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई. इसके बाद जिला कलेक्टर दीगोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों की क्लास लेते हुए गणित और कॉमर्स विषय पर करीब 20 मिनट तक बच्चों को पढ़ाया और उनसे सवाल जवाब किए.
पढ़ें-जनकल्याण से जगकल्याण में भारत का विश्वास : मोदी
वहीं विद्यालय का शिक्षण स्तर काफी कमजोर मिला जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को सुधार के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा सुल्तानपुर पंचायत समिति में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जनता को राहत पहुंचाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ दिलवाने की बात कही. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अंत में जिला कलेक्टर सुल्तानपुर पुलिस थाना पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस थाने के माल खाना और पुलिस मेष का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस को फरियादियों की फरियाद को विशेष रुप से सुनने के लिए भी निर्देश दिए. इस मौके पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते नष्ट हुई फसलों का भी जायजा लिया. जहां पर उन्होंने एक खेत में रुक कर नजदीकी से फसल नुकसान देखा. इस मौके पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फसलों का सर्वे किया जा रहा है. किसानों को हर संभव तरीके से उचित राहत दिलवाई जाएगी.