ETV Bharat / state

बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लेने कोटा पहुंचा केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल - सांगोद विधायक भरत सिंह

केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लेने कोटा आया हुआ है. दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अतिवर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इसके बाद लाडपुरा और सांगोद विधानसभा क्षेत्र में नुकसान का जायजा भी लिया है. जिनमें खेतों में खराब हुई फसल, सड़कों और पुलगांव का नुकसान भी शामिल है.

central disaster inspection Team, floods excess rainfall kota, केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल, बाढ़ और अतिवृष्टि कोटा न्यूज
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 1:45 PM IST

कोटा. पिछले दिनों बाढ़ और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. कैथून कस्बा 3 दिन तक बाढ़ में डूबा रहा था. इसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के व्यापारियों और कोटा डोरिया कारखानों में हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कोटा आया हुआ है.

केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल ने बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लिया

मंगलवार को दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीम को जानकारी दी. साथ ही बैठक में विधायक भरत सिंह, मदन दिलावर और पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने भी अपने क्षेत्रों में अति वर्षा से हुए नुकसान के बारे में बताया.
इसके बाद केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कैथून कस्बे में पहुंचा. जहां पर कस्बे के गली-मोहल्ले सहित कोटा डोरिया कारखानों का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की और नुकसान का आंकलन किया गया. बाद में टीम ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के देवली, कराडू, गरमेडी, बालूहेड़ा, झालरा में फसल खराबे का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें. कोटा: ग्रामीण पुलिस चला रही "अपना मोबाइल अपने हाथ साइबर सेल के साथ" अभियान, अब तक ढूंढे 454 मोबाइल

इस दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह ने टीम को बताया कि तेज बारिश और पानी के बहाव से कई सड़के कट गई है. साथ ही कई पुलिया और रपटें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. साथ ही सांगोद क्षेत्र के कई खेतों में पानी भर गया था. जहां पर 90 फ़ीसदी तक फसलें तबाह हो चुकी है. ऐसे में किसानों को अच्छा मुआवजा केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए.

कोटा. पिछले दिनों बाढ़ और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. कैथून कस्बा 3 दिन तक बाढ़ में डूबा रहा था. इसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के व्यापारियों और कोटा डोरिया कारखानों में हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कोटा आया हुआ है.

केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल ने बाढ़ और अतिवृष्टि का जायजा लिया

मंगलवार को दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीम को जानकारी दी. साथ ही बैठक में विधायक भरत सिंह, मदन दिलावर और पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने भी अपने क्षेत्रों में अति वर्षा से हुए नुकसान के बारे में बताया.
इसके बाद केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कैथून कस्बे में पहुंचा. जहां पर कस्बे के गली-मोहल्ले सहित कोटा डोरिया कारखानों का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की और नुकसान का आंकलन किया गया. बाद में टीम ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के देवली, कराडू, गरमेडी, बालूहेड़ा, झालरा में फसल खराबे का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें. कोटा: ग्रामीण पुलिस चला रही "अपना मोबाइल अपने हाथ साइबर सेल के साथ" अभियान, अब तक ढूंढे 454 मोबाइल

इस दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह ने टीम को बताया कि तेज बारिश और पानी के बहाव से कई सड़के कट गई है. साथ ही कई पुलिया और रपटें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. साथ ही सांगोद क्षेत्र के कई खेतों में पानी भर गया था. जहां पर 90 फ़ीसदी तक फसलें तबाह हो चुकी है. ऐसे में किसानों को अच्छा मुआवजा केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए.

Intro:केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इसके बाद लाडपुरा और सांगोद विधानसभा क्षेत्र में नुकसान का जायजा भी लिया है. जिनमें खेतों में खराब हुई फसल और सड़कों और पुलगांव का नुकसान भी शामिल है.Body:कोटा.
कोटा जिले में पिछले दिनों बाद और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. कैथून कस्बा 3 दिन तक बाढ़ में डूबा रहा था. इसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के व्यापारियों और कोटा डोरिया कारखानों में हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कोटा आया हुआ है. आज दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीम को जानकारी दी. साथ ही बैठक में विधायक भरत सिंह, मदन दिलावर व पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने भी अपने क्षेत्रों में अति वर्षा से हुए नुकसान के बारे में बताया. इसके बाद केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कैथून कस्बे में पहुंचा. जहां पर कस्बे के गली मोहल्ले सहित कोटा डोरिया कारखानों का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की और नुकसान का आंकलन किया है. बाद में टीम ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के देवली, कराडू, गरमेडी, बालूहेड़ा, झालरा में फसल खराबे का निरीक्षण किया. Conclusion:इस दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह ने टीम को बताया कि तेज बारिश और पानी के बहाव से कई सड़के कट गई है. साथ ही कई पुलियाएं और रपटें भी क्षतिग्रस्त हुई है. विधायक भरत सिंह ने टीम को बताया कि सांगोद क्षेत्र के कई खेतों में पानी भर गया था. जहां पर 90 फ़ीसदी तक फसलें तबाह हो चुकी है. ऐसे में किसानों को अच्छा मुआवजा केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.