कोटा. पिछले दिनों बाढ़ और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. कैथून कस्बा 3 दिन तक बाढ़ में डूबा रहा था. इसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के व्यापारियों और कोटा डोरिया कारखानों में हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कोटा आया हुआ है.
मंगलवार को दल ने पहले तो टैगोर हॉल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीम को जानकारी दी. साथ ही बैठक में विधायक भरत सिंह, मदन दिलावर और पूर्व विधायक हीरालाल नागर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने भी अपने क्षेत्रों में अति वर्षा से हुए नुकसान के बारे में बताया.
इसके बाद केंद्रीय आपदा निरीक्षण दल कैथून कस्बे में पहुंचा. जहां पर कस्बे के गली-मोहल्ले सहित कोटा डोरिया कारखानों का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की और नुकसान का आंकलन किया गया. बाद में टीम ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के देवली, कराडू, गरमेडी, बालूहेड़ा, झालरा में फसल खराबे का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें. कोटा: ग्रामीण पुलिस चला रही "अपना मोबाइल अपने हाथ साइबर सेल के साथ" अभियान, अब तक ढूंढे 454 मोबाइल
इस दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह ने टीम को बताया कि तेज बारिश और पानी के बहाव से कई सड़के कट गई है. साथ ही कई पुलिया और रपटें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. साथ ही सांगोद क्षेत्र के कई खेतों में पानी भर गया था. जहां पर 90 फ़ीसदी तक फसलें तबाह हो चुकी है. ऐसे में किसानों को अच्छा मुआवजा केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए.