ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने खारिज किए पुराने आवेदन, नए फॉर्मेट से दोबारा लिए जाएंगे फार्म - कोटा में नगर निगम चुनाव

कोटा में बीजेपी और कांग्रेस नगर निगम चुनावों के लिए पार्षद प्रत्याशियों का चयन करने में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले के आवेदनों को खारिज करते हुए अब दोबारा आवेदन लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इसके लिए प्रोफार्मा बनाया गया है जिसके जरिए नए आवेदन लिए जा रहे हैं.

kota news, rajasthan news
कोटा बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में आवेदन के लिए जारी किया नया फॉर्मेट
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:31 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. इसके बाद शहर में बीजेपी और कांग्रेस भी अब पार्षद प्रत्याशियों का चयन करने में जुट गई है. कांग्रेस से टिकट चाहने के इच्छुक लोग जयपुर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने पहले के आवेदनों को खारिज करते हुए अब दोबारा से नए फार्मेट में आवेदन लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इसके लिए प्रोफार्मा बनाया गया है. जिसके जरिए ही नए आवेदन लिए जा रहे हैं.

कोटा बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में आवेदन के लिए जारी किया नया फॉर्मेट

भारतीय जनता पार्टी से कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने बताया कि 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक ही फॉर्म लिए जाएंगे. उसके बाद नए फार्मों की छंटनी की जाएगी. जिसके लिए हर वार्ड से दो से तीन लोगों का पैनल बनाया जाएगा. इस पैनल की सूची को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाएगा. वहां बनने वाली कमेटी ही प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ेंः फिर गूंजी जंगल में बाघिन की दहाड़, घायल बाघिन MT4 की इलाज के बाद टाइगर रिजर्व में वापसी

सोनी ने कहा कि पिछली बार 11 सौ से ज्यादा आवेदन आए थे. इस बार ये संख्या और भी बढ़ेगी. हालांकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए उन्होंने भाजपा की जिला कार्यकारिणी के अलावा सभी 14 मंडल के अध्यक्षों और प्रभारियों को भी आवेदन फार्म लेने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही जो नया फार्म है, उसको आम कार्यकर्ताओं तक सोशल मीडिया के जरिए भी पहुंचा दिया गया है. जिसके बाद आवेदक बीजेपी कार्यालय, मंडल अध्यक्षों और प्रभारियों तक पहुंच शुरू हो गए हैं.

कोटा. नगर निगम चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. इसके बाद शहर में बीजेपी और कांग्रेस भी अब पार्षद प्रत्याशियों का चयन करने में जुट गई है. कांग्रेस से टिकट चाहने के इच्छुक लोग जयपुर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने पहले के आवेदनों को खारिज करते हुए अब दोबारा से नए फार्मेट में आवेदन लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इसके लिए प्रोफार्मा बनाया गया है. जिसके जरिए ही नए आवेदन लिए जा रहे हैं.

कोटा बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में आवेदन के लिए जारी किया नया फॉर्मेट

भारतीय जनता पार्टी से कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने बताया कि 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक ही फॉर्म लिए जाएंगे. उसके बाद नए फार्मों की छंटनी की जाएगी. जिसके लिए हर वार्ड से दो से तीन लोगों का पैनल बनाया जाएगा. इस पैनल की सूची को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाएगा. वहां बनने वाली कमेटी ही प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ेंः फिर गूंजी जंगल में बाघिन की दहाड़, घायल बाघिन MT4 की इलाज के बाद टाइगर रिजर्व में वापसी

सोनी ने कहा कि पिछली बार 11 सौ से ज्यादा आवेदन आए थे. इस बार ये संख्या और भी बढ़ेगी. हालांकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए उन्होंने भाजपा की जिला कार्यकारिणी के अलावा सभी 14 मंडल के अध्यक्षों और प्रभारियों को भी आवेदन फार्म लेने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही जो नया फार्म है, उसको आम कार्यकर्ताओं तक सोशल मीडिया के जरिए भी पहुंचा दिया गया है. जिसके बाद आवेदक बीजेपी कार्यालय, मंडल अध्यक्षों और प्रभारियों तक पहुंच शुरू हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.