कोटा. शहर में संचालित एक बड़े कोचिंग संस्थान पर जीएसटी के सर्वे का मामला सामने आया है. इसमें बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि अभी केवल रिकॉर्ड सीज किया है, कितने की टैक्स चोरी है इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही यह आंकड़ा सामने आएगा.
वाणिज्य कर विभाग राजस्थान के कार्मिक एकाएक छापा मारने पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर कोचिंग इलाके में हड़कंप मच गया. अन्य संस्थान भी अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करने लग गए है. वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त शंभू दयाल मीणा का कहना है कि यह कार्रवाई स्टेट टैक्स कमिश्नर डॉ रवि कुमार सुरपुर के निर्देश पर की गई है. इसमें जीएसटी चोरी का शक है.
इसे भी पढ़ें - कोटा की मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट पर छापा, एक करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी आई सामने
1 दर्जन से ज्यादा अधिकारी कोचिंग संस्थान के 4 सेंटरों पर पहुंचे हैं, जिनमें डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (सीटीओ) भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड को तलब कर लिया है. साथ ही कंप्यूटराइज रिकॉर्ड को भी सीज किया है. एडिशनल कमिश्नर मीणा का कहना है कि सीज किए गए रिकॉर्ड की कैलकुलेशन 7 से 8 दिन तक चलेगी. इसके बाद ही खुलासा होगा कि कितने की टैक्स चोरी है.