कोटा. उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस में कोटा कैथूनीपोल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एक नाबालिग बच्चे को 3 साल तक बंधक बनाकर रखा था. साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है. इस मामले में यूपी की पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर पांच-पांच हजार रुपए का नाम रखा था.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली एक बालिका के पिता की मौत हो गई. वहीं उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीड़ित बालिका के दोनों में से एक कोटा रहती थी. दोनों बुआ ने 2017 में कोटा में उसे बेच दिया. जहां पर उसकी शादी सुनील चतुर्वेदी के साथ की गई. यह आरोपी बुआ का रिश्तेदार नहीं लगता है. इसके बाद सुनील पीड़िता के साथ मारपीट करता था कि जबरन संबंध भी बनाता था और अपने पिता के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. इस मामले में पीड़िता को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा था.
यह भी पढ़ें. पाली: हाईवे पर ट्रकों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
हालांकि, पिछले साल उसके नाना की मृत्यु हो जाने पर वह इनके चंगुल से छूटी और बस में बैठकर अपने ननिहाल पहुंच गए. जिसके बाद झांसी में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने की योजना बनाई. इनके कई बार नहीं मिलने पर 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. इसके बाद यूपी के झांसी पुलिस रविवार को कोटा पहुंची और पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी कोटा शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के लालबुर्ज में रहते हैं.