ETV Bharat / state

इटावा मार्ग पर झमाझम बारिश के बाद धंसी जीप, JCB की मदद से निकाला - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

कोटा के इटावा में हुई बारिश से आमजन परेशन है. इस आफत भरी बारिश से अयाना से लुहावद का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. जहां इस बारिश में एक जीप धंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

Jeep crashed after heavy rain,झमाझम बारिश के बाद धंसी जीप
झमाझम बारिश के बाद धंसी जीप
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 11:42 AM IST

इटावा (कोटा). क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है, जहां अयाना से लुहावद दुर्जनपुरा रोड पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में चारों तरफ पानी ही पानी था. जिसके कारण वहां से गुजर रही एक जीप धंस गई और देखते ही देखते जीप में पानी भर गया. जिसे जेसीबी को मदद से निकाला गया. इस बारिश से अयाना से लुहावद का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

झमाझम बारिश के बाद धंसी जीप

पढ़ेंः जालोर डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, पति-पत्नी की करंट लगने से मौत

गौरतलब है कि रविवार तड़के अलसुबह से झमाझम बारिश का दौर चल रहा था, जिसके चलते कई जगहों पर यह बारिश आफत बनकर सामने आने लगी है. आज हुई बारिश के बाद अयाना के समीप चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के अधूरे रहने के चलते अब बारिश के साथ ही कच्चे वैकल्पिक मार्ग पर पानी आने के कारण अयाना, लुहावद, दुर्जनपुरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे अयाना, लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इटावा (कोटा). क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है, जहां अयाना से लुहावद दुर्जनपुरा रोड पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में चारों तरफ पानी ही पानी था. जिसके कारण वहां से गुजर रही एक जीप धंस गई और देखते ही देखते जीप में पानी भर गया. जिसे जेसीबी को मदद से निकाला गया. इस बारिश से अयाना से लुहावद का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

झमाझम बारिश के बाद धंसी जीप

पढ़ेंः जालोर डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, पति-पत्नी की करंट लगने से मौत

गौरतलब है कि रविवार तड़के अलसुबह से झमाझम बारिश का दौर चल रहा था, जिसके चलते कई जगहों पर यह बारिश आफत बनकर सामने आने लगी है. आज हुई बारिश के बाद अयाना के समीप चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के अधूरे रहने के चलते अब बारिश के साथ ही कच्चे वैकल्पिक मार्ग पर पानी आने के कारण अयाना, लुहावद, दुर्जनपुरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे अयाना, लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.