कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) इस बार समय पर आयोजित होगी. साथ ही सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2023) भी समय पर कराया जाएगा. दरअसल, बीते 3 सालों से कोविड-19 के चलते यह परीक्षाएं तय समय से काफी देरी से हो रही थी, इनके चलते इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) दोनों के ही शैक्षणिक सत्र को प्रभावित कर रही थी, लेकिन इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAIN 2023 और आईआईटी गुवाहाटी ने JEE ADVANCED 2023 के एग्जाम कैलेंडर जारी किए.
जनवरी महीने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की पहले सेशन की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 24 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेंगी. जून महीने या इससे पहले परीक्षाओं के परिणाम आ जाएंगे. जिसके बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में तय समय अगस्त महीने से ही IIT और NIT के शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएंगे. वहीं, अप्रैल अटेंप्ट की परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा. इसमें से चयनित विद्यार्थी एडवांस्ड की परीक्षा देंगे.
रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक का शेड्यूल- JEE ADVANCED 2023 परीक्षा के लिए 30 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. यह 4 मई 2023 तक आयोजित होंगे. लेट फीस के साथ 5 मई 2023 तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एडमिट कार्ड 29 मई से 4 जून के मध्य डाउनलोड कर सकते हैं. दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा में उत्तर लिखने में असमर्थ हैं, वे स्क्राइब के लिए 3 जून तक आवेदन कर सकेंगे. जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम एडवांस्ड 4 जून को आयोजित किया जाएगा. JEE ADVANCED 2023 की रिकॉर्डेड रिस्पांस सीट यानी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं 9 जून को शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी. प्रोविजनल आंसर की 11 जून को सुबह 10 बजे जारी होगी. स्टूडेंट्स 12 जून 2023 शाम 5:00 बजे तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति जता सकेंगे. JEE ADVANCED 2023 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून 2023 को जारी होगा.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट क्या कहते हैं जानिए: कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल JEE MAIN 2023 परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल और JEE ADVANCED 2023 परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा. जिसके बाद 19 जून से IIT और NIT में प्रवेश के लिए JoSAA काउंसलिंग शुरू होगी. ये काउंसलिंग कई चरणों में 19 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद करीब 1 अगस्त से आईआईटी-एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी. हालांकि बीते तीन सालों से कोविड के चलते सेशन समय पर शुरू नहीं हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: JEE Main 2023: NTA के एक बदलाव से हजारों स्टूडेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से बाहर, एक्सपर्ट से समझिए कैसे
तीन महीने देरी से चल रहा था सेशन: आहूजा ने बताया कि साल 2022 में 1 से 10 नवंबर के बीच पढ़ाई शुरू हो सकी थी, ये निर्धारित समय से 3 महीने देरी से थी. इसी तरह साल 2021 में पढ़ाई दिसंबर में शुरू हुई थी. इससे पहले 2020 में भी पढ़ाई नवंबर-दिसंबर में शुरू हो सकी थी. तब से अभी तक कोरोना के चलते लगातार सेशन देरी से शुरू हो रहे हैं. इस साल देश के शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा और पढ़ाई समय पर शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत परीक्षाएं समय पर शुरू करने के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है. अगर इस शेड्यूल में बदलाव नहीं होता है, तो इस बार पढ़ाई अगस्त में शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट
फैकल्टी पर कोर्स पूरा करने का दबाव नहीं: अमित आहूजा के अनुसार, शैक्षणिक सत्र समय से शुरू होने का फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा, क्योंकि सेशन देरी से शुरू होने के कारण परीक्षाओं की घोषणा जल्द कर दी जाती थी, जिससे शिक्षकों पर जल्दी कोर्स पूरा करने का दबाव रहता था. इसके लिए अवकाश के दिन भी क्लासेज संचालित की जाती थी और सेमेस्टर के सिलेबस को पूरा करवाया जाता था. अब समय से पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों के पास अपनी सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय रहेगा. साथ ही सेमेस्टर एग्जाम भी वक्त हो सकेंगे.