ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स नहीं कर पा रहे एडमिट कार्ड डाउनलोड, कल से है परीक्षा - एग्जामिनेशन सिटी पर आपत्ति मामला

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के एग्जामिनेशन सिटी आवंटन पर आपत्ति जताने वाले विद्यार्थियों की (examination city objection case ) परेशानी एकाएक बढ़ गई है, क्योकि हजारों विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ही डाउनलोड नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते ये विद्यार्थी खासा परेशान हैं.

JEE MAIN 2023
JEE MAIN 2023
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:06 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला अटेंप्ट 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच में आयोजित होने जा रहा है. परीक्षा में 24 व 25 जनवरी के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए थे. लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैं, जिन्होंने एग्जामिनेशन सिटी आवंटित पर आपत्ति जताई थी. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ही डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. जिसके चलते ये विद्यार्थी खासा परेशान हैं. इन्हें एनटीए ने अंडर कंसीडरेशन की कैटेगरी में डाल रखा है.

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्हें आवेदन के दौरान भरे हुए चारों विकल्पों के अलावा किसी अन्य शहर में परीक्षा केंद्र दे दिया गया. इन विद्यार्थियों ने इस संबंध में एनटीए को पत्र लिखा और पूछे गए विकल्पों में से ही परीक्षा शहर देने की मांग की. इस पर एनटीए ने इन सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अंडर कंसीडरेशन कैटेगरी में रख दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2023 : 24 जनवरी के लिए हॉल टिकट जारी, नकल रोकने के लिए टुकड़ों में प्रवेश पत्र जारी करेगा NTA

अब परीक्षा 24 से है और अभी तक 24 और 25 जनवरी को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में बड़ी बात यह कि इन विद्यार्थियों के लिए कोई विशेष मैसेज भी नहीं दिया गया. साथ ही इन्हें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि इनके एडमिट कार्ड आखिरकार कब जारी होंगे. छात्रों की मांग है कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए जाएं, क्योंकि यदि शहर बदलता है तो एक दिन में परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां करनी होगी.

कोटा में 4 सेंटरों पर होगी परीक्षा: अमित आहूजा ने बताया कि पहले दिन 24 जनवरी को बीई-बीटेक के लिए होगी. सुबह 9 से 12 और फिर दोपहर में 3 से 6 के बीच में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस वर्ष पहले सेशन के लिए भारत में 290 परीक्षा शहर व विदेशों में 18 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए इस बार 9 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. कोटा में भी इसके लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें बिट्स एंड बाइट्स, वाइबल एजुकेशन, डिजिटल डेस्क, शिवज्योति स्कूल में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला अटेंप्ट 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच में आयोजित होने जा रहा है. परीक्षा में 24 व 25 जनवरी के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए थे. लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैं, जिन्होंने एग्जामिनेशन सिटी आवंटित पर आपत्ति जताई थी. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ही डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. जिसके चलते ये विद्यार्थी खासा परेशान हैं. इन्हें एनटीए ने अंडर कंसीडरेशन की कैटेगरी में डाल रखा है.

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्हें आवेदन के दौरान भरे हुए चारों विकल्पों के अलावा किसी अन्य शहर में परीक्षा केंद्र दे दिया गया. इन विद्यार्थियों ने इस संबंध में एनटीए को पत्र लिखा और पूछे गए विकल्पों में से ही परीक्षा शहर देने की मांग की. इस पर एनटीए ने इन सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अंडर कंसीडरेशन कैटेगरी में रख दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2023 : 24 जनवरी के लिए हॉल टिकट जारी, नकल रोकने के लिए टुकड़ों में प्रवेश पत्र जारी करेगा NTA

अब परीक्षा 24 से है और अभी तक 24 और 25 जनवरी को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में बड़ी बात यह कि इन विद्यार्थियों के लिए कोई विशेष मैसेज भी नहीं दिया गया. साथ ही इन्हें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि इनके एडमिट कार्ड आखिरकार कब जारी होंगे. छात्रों की मांग है कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए जाएं, क्योंकि यदि शहर बदलता है तो एक दिन में परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां करनी होगी.

कोटा में 4 सेंटरों पर होगी परीक्षा: अमित आहूजा ने बताया कि पहले दिन 24 जनवरी को बीई-बीटेक के लिए होगी. सुबह 9 से 12 और फिर दोपहर में 3 से 6 के बीच में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस वर्ष पहले सेशन के लिए भारत में 290 परीक्षा शहर व विदेशों में 18 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए इस बार 9 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. कोटा में भी इसके लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें बिट्स एंड बाइट्स, वाइबल एजुकेशन, डिजिटल डेस्क, शिवज्योति स्कूल में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.