कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के जनवरी अटेम्प्ट की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. साथ ही जल्द ही इस का स्कोर कार्ड भी जारी किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट से नाखुश या रिजल्ट में सुधार के लिए दूसरे अटेंप्ट अप्रैल की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन 7 फरवरी से शुरू होने हैं.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन दूसरे सेशन के रजिस्ट्रेशन 1 महीने तक होंगे। यह 7 मार्च तक चलेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण में भी करीब 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अप्रैल अटेंप्ट के विद्यार्थियों के एग्जाम 6 से 12 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए 13 अप्रैल का दिन रिजर्व भी रखा गया है. जेईईमेन परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर 13 लैंग्वेज में आयोजित हो रही है. जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़ीसा, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. जिसमें दो पारियों सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे परीक्षा आयोजित होती है.
जनवरी अटेम्प्ट ने बनाया सर्वाधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड- अमित आहूजा ने बताया कि जनवरी अटेम्प्ट में 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें बीटेक की परीक्षा के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राएं शामिल थीं. इनमें से 95.79 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जारी की गई जानकारी के अनुसार बीटेक के लिए अब तक आयोजित हुई परीक्षा में इस बार सर्वाधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड बना है. यानी 8.24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. यह परीक्षा विश्व के 424 शहरों में हो रही है. इसमें देश के 399 परीक्षा शहरों व विदेश के 25 सेंटर्स हैं. राजस्थान में 17 शहरों में परीक्षा केन्द्र हैं. इसमें अजमेर, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर शामिल है.
पढ़ें- JEE MAIN 2023: एनटीए ने जारी की फाइनल आंसर की, आज जारी हो सकते हैं स्कोरकार्ड
अप्रैल अटेंप्ट की डेट- अप्रैल में अपियर होने वाले छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा तिथि तक की जानकारी दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2023 के बीच होगा. एग्जाम सिटी की घोषणा मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी. एडमिट कार्ड अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में जारी होगा. परीक्षा की तारीख 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगी. वहीं रिजर्व डेट 13 से 15 अप्रैल 2023 तय की गई है. NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इससे जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है.