ETV Bharat / state

कोविड-19 के चलते जेईई एडवांस स्टूडेंट को राहत, कैटेगरी दस्तावेज ऑनलाइन रिपोर्टिंग में कर सकेंगे अपलोड - Josa counseling

कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थी जोसा की 6 अक्टूबर से प्रारंभ ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन होने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

jee advanced exam, josa counselling, kota news
जेईई एडवांस स्टूडेंट कैटेगरी दस्तावेज ऑनलाइन रिपोर्टिंग में कर सकेंगे अपलोड
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:13 PM IST

कोटा. आईआईटी दिल्ली देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 27 सितंबर को 212 शहरों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. दो पारियों में होने जा रही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर शाम 5 बजे तक रखी गई है. आवेदन के बाद विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 18 सितंबर शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं.

जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 21 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें 27 सितंबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. साथ ही जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कोविड संक्रमण और इससे उत्पन्न हुई लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन के दौरान अपलोड किए जाने वाले कैटेगिरी दस्तावेजीकरण को लेकर बड़ी राहत दी गई है.

पढ़ें- Special : संचालन के बाद भी नहीं सुधरे सीकर रोडवेज के हालात, रोजाना लाखों का नुकसान

आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार एक विद्यार्थी कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें आईआईटी प्रवेश के लिए कराई जा रही जोसा काउंसलिंग सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय तक अपलोड कर सकते हैं. इससे पूर्व विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी संबंधित (ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी) दस्तावेज ना होने पर अंडरटेकिंग के माध्यम से 26 सितंबर तक अपलोड करने के लिए कहा गया था.

हालांकि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. जिन्हें 17 सितंबर तक अपने आवेदन को पूर्ण करना है. अब ये विद्यार्थी जोसा की 6 अक्टूबर से प्रारंभ ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन होने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

अंडरटेकिंग से स्टूडेंट्स असमंजस में...

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के आवेदन करते समय अभी भी पुराना फार्मेट ही आ रहा है. आवेदन के दौरान ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के दस्तावेज 1 अप्रैल 2020 के बाद का नहीं होने की स्थिति में मांगी जा रही अंडरटेकिंग में 26 सितंबर शाम 5 बजे तक अपलोड करने का समय दिया गया है. इससे विद्यार्थी असमंजस में भी हैं.

कोटा. आईआईटी दिल्ली देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 27 सितंबर को 212 शहरों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. दो पारियों में होने जा रही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर शाम 5 बजे तक रखी गई है. आवेदन के बाद विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 18 सितंबर शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं.

जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 21 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें 27 सितंबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. साथ ही जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कोविड संक्रमण और इससे उत्पन्न हुई लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन के दौरान अपलोड किए जाने वाले कैटेगिरी दस्तावेजीकरण को लेकर बड़ी राहत दी गई है.

पढ़ें- Special : संचालन के बाद भी नहीं सुधरे सीकर रोडवेज के हालात, रोजाना लाखों का नुकसान

आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार एक विद्यार्थी कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें आईआईटी प्रवेश के लिए कराई जा रही जोसा काउंसलिंग सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय तक अपलोड कर सकते हैं. इससे पूर्व विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी संबंधित (ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी) दस्तावेज ना होने पर अंडरटेकिंग के माध्यम से 26 सितंबर तक अपलोड करने के लिए कहा गया था.

हालांकि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. जिन्हें 17 सितंबर तक अपने आवेदन को पूर्ण करना है. अब ये विद्यार्थी जोसा की 6 अक्टूबर से प्रारंभ ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन होने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

अंडरटेकिंग से स्टूडेंट्स असमंजस में...

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के आवेदन करते समय अभी भी पुराना फार्मेट ही आ रहा है. आवेदन के दौरान ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के दस्तावेज 1 अप्रैल 2020 के बाद का नहीं होने की स्थिति में मांगी जा रही अंडरटेकिंग में 26 सितंबर शाम 5 बजे तक अपलोड करने का समय दिया गया है. इससे विद्यार्थी असमंजस में भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.