कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2023) के लिए विदेशी विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इस बार इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी कर रहा है. विद्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जेईई एडवांस्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई शाम 5 बजे हैं. ये विद्यार्थी आवेदन शुल्क 8 मई को शाम 5 बजे तक जमा करा सकते हैं. इन विद्यार्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन के साथ पहचान के रूप में नागरिकता प्रमाणपत्र, विदेशी या ओवरसीज इंडियन पासपोर्ट और पीओआई कार्ड उपलब्ध कराने होंगे. आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की 16000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश मिलता है.
जेईई मेन से क्वालीफाई होना विदेशी विद्यार्थियों के लिए नहीं है जरूरी - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के परिणाम के बाद जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन शुरू होते हैं, क्योंकि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पात्रता का निर्धारण जेईई मेन के परिणाम से होता है. इस परीक्षा के टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई माने जाते हैं. हालांकि, विदेशी स्टूडेंट्स सीधे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड दे सकते हैं. इन विद्यार्थियों के लिए जेईई मेन के जरिए क्वालिफाई होना जरूरी नहीं है. इन विद्यार्थियों को 2.5 लाख स्टूडेंट से अलग ही गिना जाता है.
इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी, अब जल्द आएगा रिजल्ट
विदेशी छात्रों को देनी होगी 15 हजार तक शुल्क - जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए सार्क देशों के अभ्यर्थियों के लिए 90 यूएस डॉलर यानी 7500 रुपए आवेदन फीस रखी गई है. इसी तरह से सार्क के अन्य देशों के लिए 180 यूएस डॉलर या 15 हजार रुपए फीस रखी गई है. इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा विदेशी संस्थान से दी है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए 2900 रुपए या 36 यूएस डॉलर की फीस रखी गई है. इसी कैटेगरी की छात्राओं और दिव्यांग पर्सन विद डिसेबिलिटी के लिए 1450 रुपए या 18 यूएस डॉलर फीस निर्धारित की गई है.
जेईई से चयनित स्टूडेंट्स के आवेदन 30 अप्रैल से - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन से चयनित होकर एडवांस्ड का एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि, इन विद्यार्थियों के लिए भी अंतिम तिथि 7 मई है. इस दिन शाम 5:00 बजे तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी 8 मई शाम 5:00 बजे तक परीक्षा शुल्क जमा ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.