कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम जारी हो गया. परीक्षा में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. यह अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. एडवांस्ड की परीक्षा में 1.9 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस परिणाम के जरिए करीब 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को क्वालीफाई ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के क्वालीफाई घोषित किया गया है. यह सभी स्टूडेंट देश की 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) 16600 से ज्यादा सीटों के लिए काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम घोषित किया. इस साल वर्ष 2023 में हैदराबाद जोन से वीसी रेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. उनके 360 में से 341 अंक आए हैं. दूसरी रैंक पर रमेश सूर्य तेजा, तीसरी रैंक पर ऋषि कालरा, चौथी रैंक पर चंडीगढ़ के राघव गोयल, पांचवी रैंक पर ए वेंकट शिवराम, छठी रैंक पर प्रभव खंडेलवाल, दिल्ली के 8 वीं रैंक पर मलय केडिया, नवीं रैंक पर नागिरेड्डी बालाजी व 10 वीं रैंक पर वायपी वेंकटरमन मनिंदर रेडी लेकर आए है. जबकि फीमेल केटेगरी के रिजल्ट में काफी अंतर आया है. फीमेल कैटेगरी में नागा भव्या ने 360 में से 298 अंक हासिल किए हैं. ये पहली रैंक लाने वाले वीसी रेड्डी से 43 अंक पीछे है.
टॉपर्स के अंकों में पिछले वर्ष की तुलना में 5 से 8 फीसदी की वृद्धि : कोटा से कई सारे टॉपर आने के बाद खुशियों के ढोल बज रहे हैं. डीजे की धुन पर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही रैली कोचिंग एरिया में निकली रही है. बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को दो पारियों में देश के 221 शहरों में आयोजित हुई थी. इसमें बीते 11 सालों में सबसे ज्यादा 1 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी.
19 जून से शुरू होगी जोसा काउंसलिंग : इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा की 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे. कोटा के कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद 19 जून से ही आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग शुरू होगी. यह 19 जून से 31 जुलाई के बीच 6 राउंड में होगी. काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा.
6 अंकों के 2 प्रश्न ड्राप किए गए : आईआईटी गुवाहाटी की ओर जारी की गई फाइनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र त्रुटिहीन रहे. जबकि फिजिक्स के पेपर-2 से 2 प्रश्न ड्रॉप किए गए. एग्जाम के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स पेपर 2 के सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 व 17 को ड्रॉप किया गया. ये दोनों ही प्रश्न 3-3 अंक के थे. इन प्रश्नों के अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए हैं. चाहे विद्यार्थी ने प्रश्न अटेम्प्ट किया या नं किया हो.
साल 2023 व 2022 के टॉपर में अंतर :
2023 में ऑल इंडिया रैंक-1 वीसी रेड्डी हैदराबाद जोन से लेकर आएं है. रेड्डी को 341 अंक मिला है. जो कि 94.72 फीसदी अंक है.
2022 में ऑल इंडिया रैंक-1 आरके शिशिर मुम्बई जोन से लेकर आएं थे. उन्हें 314 अंक मिला था जो कि 87.22 फीसदी थी.
2023 में फीमेल टॉपर नागा भव्या है. उन्हें 298 अंक मिला है और उनका यह अंक 82.77 फीसदी है.
2022 में फीमेल टॉपर तनिष्का काबरा लेकर आई थी. उन्हें 277 अंक मिला था जो कि 76.94 फीसदी थी.