इटावा (कोटा). प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के निर्देशन में वृत्त इटावा मे वृत अधिकारी (डीएसपी) इटावा विजय शंकर के निर्देशन में थाना इटावा के थानाधिकारी बजरंग लाल की ओर से इटावा कस्बे में यातायात नियमों की पालना करने वालों को जागरूकता के लिए गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत किया. वहीं पालना नहीं करने वालों को यातायात नियमों की समझाइश की गई.
थानाधिकारी बुड़ादित अविनाश कुमार की ओर से इटावा कोटा मार्ग पर बड़ोद चौकी पर यातायात जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों को गुलाब के फूल भेंट और यातायात नियमों की पालना के लिए लोगों को समझाइश की. थाना अधिकारी अयाना प्रहलाद सिंह और थानाधिकारी खातोली महावीर भार्गव की ओर से भी यातायात जागरूकता के लिए कस्बे में यातायात नियमों की पालना करने वालों को पुष्प भेंट किए. वहीं पालना नहीं करने वालों को समझाइश की गई. यातायात नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया गया. सुल्तानपुर कस्बे में इंचार्ज कमल प्रकाश की ओर से सड़क सुरक्षा संदेश की एक रैली निकाली गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल
वहीं इटावा में खातोली रोड पर डीएसपी विजय शंकर शर्मा खुद वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने की अपील करते दिखाई दिए. इस दौरान शर्मा ने दुपहिया वाहन पर पीछे बैठी महिला को कसम दिलाते हुए समझाया कि हेमलेट ही जान बचाएगा. अगर हेलमेट नहीं होगा, तो जान बचना मुश्किल है. इसलिए जब भी घर से निकले तो पहले हेमलेट पहने फिर अपने आगे का सफर शुरू करे.