कोटा. कोटा में मेंस राइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष ( International Men's Day 2020 ) दिवस मनाया गया. इस दौरान संगठन के लोगों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन विधि मंत्री के नाम से दिया है. इस दौरान कलेक्ट्रेट पर गुजर रहे युवकों और पुरुषों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उन्हें गुलाब का फूल भी भेंट किया है.
मेंस राइट फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि महिलाओं के लिए तो कानून देश में बने हुए हैं, लेकिन पुरुषों के लिए कानून नहीं है. सरकार को पुरुषों के हित में भी आयोग का गठन करना चाहिए. लोगों का कहना है कि युवा पीढ़ी के अधिकांश लोग न्यायालय के चक्कर काटने को मजबूर है, क्योंकि उनके खिलाफ मेट्रोमोनियल के ही ज्यादा मामले दर्ज हो रखे हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर में 200 नई बसों का होगा संचालन, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
इस दौरान संगठन के लोगों ने काफी देर तक कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर नारेबाजी भी की. सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक दुबे का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुरुआत सन 1999 में त्रिनिदाद से हुई थी. उसके बाद अब कई देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह स्त्री परिवार को संभालती है, उसी तरह पुरुष भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करता है. लेकिन, भारतीय कानून व्यवस्था में महिलाओं के हितों के लिए कई कानून बनाए गए हैं. परंतु पुरुषों के हित के लिए कोई कानून नहीं है. इस दौरान राजस्थान उपाध्यक्ष अनिल सरोज, अभय पांचाल, राहुल मीणा, परमजीत सिंह, पीयूष, दीपक यादव, नीरज और हरिओम वशिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे.