कोटा. जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 18 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की दर्जन भर युवकों ने लाठियों, तलवारों, गंडासे से हमला करते हुए घायल कर दिया था. जिसका मंगलवार को एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय ने बताया कि नयागांव निवासी 40 वर्षीय भरत वाल्मीकि ने सकतपुरा स्तिथ काली बस्ती में पार्टनर के साथ जमीन ले रखी थी.
जिसका किसी से बहुत समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर 18 नवंबर को भी भरत वाल्मीकि सकतपुरा स्तिथ अपनी जमीन में काम कर रहा था. करीब दर्जनभर युवक हथियारों से लैस होकर आए और भरत पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद गायल को तत्काल उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचा गया जहा पर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: झुंझुनू और चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को अब मिलेगी अधिक छात्रवृत्ति
इसके बाद पुलिस ने मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही उक्त मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान शुरू किया गया है. परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले भरत वाल्मीकि ने कुन्हाड़ी क्षेत्र में जमीन खरीदी थी. जिसका पहले से ही विवाद चल रहा था. जिसपर 18 नवंबर को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सकतपुरा काली बस्ती में आरोपी अनिल व एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसके चलते युवक की मौत हो गई है.