सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में पांच दिवसीय न्हाण की शुरूआत हो गई है. न्हाण में परम्परागत स्वागों के साथ साथ इस बार नए स्वांगों ने भी लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया. जिस रास्ते से न्हाण की सवारी निकाली गई, उस रास्ते के मकानों और दुकानों की छतों से लेकर बाहर तक लोगों की भीड़ लगी रही.
स्वांगों के आने का सिलसिला यहां सुबह से ही शुरू हो गया था. स्वांगों ने बाजारों में घुमकर लोगों का मनोरंजन किया. गुरुवार देर शाम साढ़े पांच बजे लुहारों के चौक पर मां ब्रह्मणी मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई बारह भाले की सवारी जामा मस्जिद, होली का चौक, पुराना बाजार होते हुए दोबारा बाजार के मां ब्राह्मणी मंदिर परिसर पहुंची.
पढ़ें. जयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार
सवारी में पुलिस प्रशासन भी पूरे लवाजमे के साथ मौजूद रहा. न्हाण में संवेदनशील जगहों पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवान तैनात रहे. बारह भाले की सवारी में अश्वों पर सवार नन्हें अमीर उमरावों ने सवारी की शोभा में चार चांद लगा दिए. आधुनिक वेशभूषा से सजे किन्नरों ने भी फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए और लोगों ने भी न्हाण का भरपूर आनंद लिया.