ETV Bharat / state

कोटा में सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से युवक बहा, तलाश जारी

कोटा के इटावा क्षेत्र में बढ़ा हादसा सामने आया है. यहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक नदी में गिर गया. युवक की तलाश जारी है.

kota youth drowned when falling river, falling river while taking selfie, kota news, कोटा की खबर
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:25 PM IST

इटावा (कोटा). बुढादित थाना क्षेत्र में बड़ौद कस्बे के पास से गुजरने वाली काली सिंध नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ. एक युवक को दोस्तों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. पैर फिसलने से इलियास मोहम्मद नामक युवक नदी में गिर गया.

सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से युवक बहा

ऐसे में उसके साथ मौजूद उसके दोस्त घबरा गए और तत्काल बड़ौद पुलिस चौकी पर सूचना दी. वहीं आनन-फानन में बुढादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कोटा से गोताखोरों की टीम बुलाई, जो युवक की तलाश में जुट गए.

यह भी पढ़ेंः कोटाः बारिश की वजह से दुकानों में भरा पानी, व्यापरियों में परेशानी

बता दें कि नदी की पुलिया पर कई जगह मुड़िया नहीं होने के कारण पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. वहीं बुढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था. उस दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है. गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है. युवक इलियास मोहम्मद मोरपा गांव का बताया गया है.

इटावा (कोटा). बुढादित थाना क्षेत्र में बड़ौद कस्बे के पास से गुजरने वाली काली सिंध नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ. एक युवक को दोस्तों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. पैर फिसलने से इलियास मोहम्मद नामक युवक नदी में गिर गया.

सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से युवक बहा

ऐसे में उसके साथ मौजूद उसके दोस्त घबरा गए और तत्काल बड़ौद पुलिस चौकी पर सूचना दी. वहीं आनन-फानन में बुढादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कोटा से गोताखोरों की टीम बुलाई, जो युवक की तलाश में जुट गए.

यह भी पढ़ेंः कोटाः बारिश की वजह से दुकानों में भरा पानी, व्यापरियों में परेशानी

बता दें कि नदी की पुलिया पर कई जगह मुड़िया नहीं होने के कारण पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. वहीं बुढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था. उस दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है. गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है. युवक इलियास मोहम्मद मोरपा गांव का बताया गया है.

Intro:युवक को नदी की पुलिया पर सेल्फी लेना पड़ा भारी
सेल्फी लेने के दौरान पेर फिसलने से बडौद की कालीसिंध नदी में बहा युवक
बुढादित थाना पुलिस पहुंची मोके पर
युवक की तलाशी अभियान कराया शुरू
कोटा से बुलाई है गोताखोरों की टीम
युवक इलियास मोहम्मद है मोरपा गांव निवासीBody:कोटा जिले के बुढादित थाना क्षेत्र के बडौद कस्बे के पास निकल रही कालीसिंध नदी की पुलिया पर एक युवक को अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया और युवक का पेर फिसलने से युवक इलियास मोहम्मद नदी में जा गिरा जिसके बाद उसके दोस्तों भी हड़बड़ा गए और तुरंत उन्होंने बडौद पुलिस चौकी को सूचना दी जिसके बाद बुढादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है वही कोटा से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है जो युवक की तलाश में जुटी है आपको बतादे की की इस नदी की पुलिया पर कई जगह मुड़िया नही होने के कारण पूर्व में भी हादसे पेश आ चुके है लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाई है Conclusion:वही बुढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था उस दौरान पेर फिसलने से यह हादसा पेश आया है कोटा से गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जारही है युवक इलियास मोहम्मद मोरपा गांव का बताया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.