कोटा. एमबीएस अस्पताल में मरीजो की जांच पर्चियों के लिए नए सॉफ्टवेयर के तहत जांच पर्चियां बनाई जा रही थी. लेकिन ये सॉफ्टवेयर ठीक से कार्य नहीं करने के कारण मरीजों को कई घंटों तक लाइन में खड़े रहना पड़ा. वहीं कई मरीज थक हार कर फर्स पर बैठ गए. बाद में वहां लगे सविंदा कर्मियों ने हाथ से ही पर्चियां बनाकर मरीजों देनी शुरू की.
वहीं सविंदा कर्मचारी देवेश ने बताया कि IHMS का जो सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसमें अचानक से नेट बंद हो गया. इसकी शिकायत करने पर बताया कि इसको दुरुस्त करने में करीब एक से दो घंटे लगेंगे. इसके बाद मरीजों की परेशानियों को देखते हुए हाथ से ही पर्चियां बनाई जा रही हैं.
एमबीएस अस्पताल में पर्चियों के लिए नया सॉफ्टवेयर मरीजों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. पर्चियां बनवाने में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. इस ओर अस्पताल कोई ध्यान नहीं दे रहे है.