ETV Bharat / state

कोटा : इज्तेमाई निकाह सम्मेलन, 197 जोड़े हमसफर बने

कोटा में पंचायत अंसारियान समिति की ओर से रविवार को इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ. जिसमें 50 नायाब काजियों ने 197 जोड़ों का निकाह करवाया.

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:50 PM IST

इज्तेमाई निकाह सम्मेलन,  Kota news
सम्मेलन में 197 जोड़ों का निकाह

कोटा. जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत अंसारियान समिति की ओर से रविवार को इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ. जिसमें 197 जोडे़ हमसफर बने. शहरकाजी अनवार अहमद के सानिध्य में 50 नायाब काजियों ने इन 197 जोड़ों का निकाह संपन्न करवाया. पूरे राजस्थान से निकाह सम्मेलन में जोडे़ आए.

सम्मेलन में 197 जोड़ों का निकाह

इस मौके पर तीन जोड़ों का नि:शुल्क निकाह करवाया गया. साथ ही सम्मेलन ने देहज प्रथा के खात्मे का संदेश दिया गया. समिति अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी ने बताया कि इज्तेमाई निकाह प्रोग्राम में 197 जोड़ों ने शिरकत की.

दुल्हनों को तोहफे में दिए जाने वाले सामान दूल्हा पक्ष को दो दिन पहले सौंप दिए गए थे. तोहफे में सोने और चांदी के आभूषण साहित कई सामान भेंट में दिए गए.

इस दौरान ऑल इंडिया मोबीन कांफ्रेंस के अध्यक्ष फिरोज अहमद, पूर्व डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर और ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल रजाक अंसारी साहित कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

पढ़ेंः कोटा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का 2 दिवसीय दौरा , कई सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत

पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि नए जोड़ों के लिए युवाओं को परिवार चलाने के लिए सरकार को रोजगार का बंदोबस्त करना चाहिए.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा, कि कौम की महिलाएं अब अपनी आवाज बुलंद कर रहीं हैं. वह अपने हक के लिए लड़ रहीं हैं.

इस दौरान उन्होंने कोटा की अनंतपुरा निवासी यास्मीन का भी उदाहरण देते हुए कहा, कि एक बुजुर्ग महिला को अपने हक के लिए मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल के जरिए इंसाफ मिला.

कोटा. जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत अंसारियान समिति की ओर से रविवार को इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ. जिसमें 197 जोडे़ हमसफर बने. शहरकाजी अनवार अहमद के सानिध्य में 50 नायाब काजियों ने इन 197 जोड़ों का निकाह संपन्न करवाया. पूरे राजस्थान से निकाह सम्मेलन में जोडे़ आए.

सम्मेलन में 197 जोड़ों का निकाह

इस मौके पर तीन जोड़ों का नि:शुल्क निकाह करवाया गया. साथ ही सम्मेलन ने देहज प्रथा के खात्मे का संदेश दिया गया. समिति अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी ने बताया कि इज्तेमाई निकाह प्रोग्राम में 197 जोड़ों ने शिरकत की.

दुल्हनों को तोहफे में दिए जाने वाले सामान दूल्हा पक्ष को दो दिन पहले सौंप दिए गए थे. तोहफे में सोने और चांदी के आभूषण साहित कई सामान भेंट में दिए गए.

इस दौरान ऑल इंडिया मोबीन कांफ्रेंस के अध्यक्ष फिरोज अहमद, पूर्व डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर और ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल रजाक अंसारी साहित कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

पढ़ेंः कोटा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का 2 दिवसीय दौरा , कई सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत

पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि नए जोड़ों के लिए युवाओं को परिवार चलाने के लिए सरकार को रोजगार का बंदोबस्त करना चाहिए.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा, कि कौम की महिलाएं अब अपनी आवाज बुलंद कर रहीं हैं. वह अपने हक के लिए लड़ रहीं हैं.

इस दौरान उन्होंने कोटा की अनंतपुरा निवासी यास्मीन का भी उदाहरण देते हुए कहा, कि एक बुजुर्ग महिला को अपने हक के लिए मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल के जरिए इंसाफ मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.