ETV Bharat / state

हनी ट्रैप में फंसाकर युवक को बंधक बनाकर वसूले 2 लाख रुपए, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

बोरखेड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से मारपीट कर 2 लाख रुपए ऐंठने के मामले में एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.

Honey trap case in Kota
Honey trap case in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 10:20 AM IST

कोटा. शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवादी को महिला के जरिए जाल में फंसाया और उसके बाद उसके साथ मारपीट की. साथ ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए वसूल लिए थे. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

मारपीट कर छीना फोन : कोटा शहर एसपी शरद चौधरी के अनुसार खेडली फाटक निवासी धीरज जाटव ने 3 मई को एक मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च को एक महिला का फोन उसके पास आया था. इस महिला ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और मिलने के लिए जेडीबी कॉलेज के पास बुलाया. धीरज के साथ यह महिला बजरंग नगर इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर पहुंची, जहां पर कुछ युवक पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने परिवादी पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप पर लगाया और मारपीट कर नेशनल हाईवे 27 पर बारां रोड की तरफ स्थित एक ढाबे पर ले गए. यहां पर भी उसके साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया.

पढ़ें. Rajasthan : हनीट्रैप में फंसकर पाक महिला एजेंट को शेयर कर रहा था महत्वपूर्ण सूचनाएं, इंटेलिजेंस टीम ने किया गिरफ्तार

पूर्व में 1 आरोपी गिरफ्तार : इसके बाद आयोपियों ने उससे 4 लाख रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी. आरोप है कि परिवादी को शहर के अलग-अलग इलाकों में ले जाकर कई बार बंधक बनाकर मारपीट भी की गई. आरोपी अब तक 2 लाख रुपए वसूल चुके हैं. मामले में पुलिस ने एक महिला और प्रेम नगर द्वितीय निवासी सोनू चोपदार को गिरफ्तार कर लिया है. बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि पुलिस इस मामले में 14 जुलाई को एक आरोपी रघुवीर उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

कोटा. शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवादी को महिला के जरिए जाल में फंसाया और उसके बाद उसके साथ मारपीट की. साथ ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए वसूल लिए थे. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

मारपीट कर छीना फोन : कोटा शहर एसपी शरद चौधरी के अनुसार खेडली फाटक निवासी धीरज जाटव ने 3 मई को एक मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च को एक महिला का फोन उसके पास आया था. इस महिला ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और मिलने के लिए जेडीबी कॉलेज के पास बुलाया. धीरज के साथ यह महिला बजरंग नगर इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर पहुंची, जहां पर कुछ युवक पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने परिवादी पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप पर लगाया और मारपीट कर नेशनल हाईवे 27 पर बारां रोड की तरफ स्थित एक ढाबे पर ले गए. यहां पर भी उसके साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया.

पढ़ें. Rajasthan : हनीट्रैप में फंसकर पाक महिला एजेंट को शेयर कर रहा था महत्वपूर्ण सूचनाएं, इंटेलिजेंस टीम ने किया गिरफ्तार

पूर्व में 1 आरोपी गिरफ्तार : इसके बाद आयोपियों ने उससे 4 लाख रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी. आरोप है कि परिवादी को शहर के अलग-अलग इलाकों में ले जाकर कई बार बंधक बनाकर मारपीट भी की गई. आरोपी अब तक 2 लाख रुपए वसूल चुके हैं. मामले में पुलिस ने एक महिला और प्रेम नगर द्वितीय निवासी सोनू चोपदार को गिरफ्तार कर लिया है. बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि पुलिस इस मामले में 14 जुलाई को एक आरोपी रघुवीर उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.