कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के धाकड़ खेड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक जेसीबी का हेल्पर था जो काम करने के लिए चालक के साथ सीवरेज प्लांट में गया था. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग शुरू कर दी है.
उद्योग नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कोटा जिले के देवली माझी थाना इलाके के गरडाना गांव और हाल में केशवपुरा में रहने वाले इस्लाम अली जेसीबी के हेल्पर के रूप में काम करते हैं. वे अपने जेसीबी ऑपरेटर सतनाम के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट धाकड़ खेड़ी में गए थे. जहां पर भारी सामानों की शिफ्टिंग का काम यह जेसीबी के जरिए कर रहे थे. शाम करीब 4 के आसपास शिफ्टिंग के दौरान जेसीबी में ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से करंट प्रवाहित हो गया.
इस दौरान इस्लाम अली नीचे खड़ा हुआ था और उसने जेसीबी पर लटके हुए लोहे के भारी वजनी सामान को पकड़ा हुआ था. इस करंट की चपेट में इस्लाम आ गया और बेहोश होकर नीचे गिर गया. उपचार के लिए झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया है. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया था.
पढ़ें: करंट से युवक की मौत: भाजपा नेताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ हाइवे किया जाम, मांगों पर बनी सहमति
मृतक के भाई चांद मोहम्मद ने इस मामले में क्रेन चालक सतनाम के खिलाफ शिकायत दी है. चांद मोहम्मद का कहना है कि इस्लाम के 4 महीने का बच्चा है, उसके परिवार में अकेला ही था, अब उसकी पत्नी और बच्चे की गुजर बसर का सवाल खड़ा हो गया है. इसलिए मुआवजे की मांग की जा रही है. घटना के समय क्रेन ऑपरेटर की लापरवाही रही है. वह मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गया था. एएसआई मुकेश कुमार का कहना है कि परिजनों के पोस्टमार्टम से फिलहाल इनकार किया है, जेसीबी मालिक को बुलाया है. परिजनों की अनुमति के बाद पोस्टमार्टम करवा शव सौंप दिया जाएगा.