कोटा. एक निजी मैरिज गार्डन में शुक्रवार को खेडली फाटक निवासी विवेक और महावीर नगर निवासी वर्षा के साथ विवाह हुआ है. विवेक ने सगाई के पहले ही ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज नहीं लेने की बात कह दी थी, साथ ही शुक्रवार को आयोजित हुए विवाह समारोह में दहेज में केवल एक बछिया ली है, जिसका गोधारण संस्कार भी करवाया है.
मामला खेड़ली फाटक निवासी विवेक गौतम का है, जिनका दाधीच मैरिज गार्डन में शुक्रवार को महावीर नगर निवासी वर्षा के साथ विवाह हुआ है. विवेक ने सगाई के पहले ही ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज नहीं लेने की बात कह दी थी. साथ ही शुक्रवार को आयोजित हुए विवाह समारोह में दहेज में केवल एक बछिया ली है. हालांकि ससुराल पक्ष से विवेक ने दहेज में गाय की मांग की तो सुनते ही वे अचरज में पड़ गए, लेकिन जब उन्हें गोसेवा की बात बताई तो उन्हें भी खुशी हुई.
यह भी पढ़ें- 15 मीटर से ऊंची इमारतों और भवनों को लेनी होगी फायर एनओसी : मंत्री
दरअसल, विवेक बचपन से ही गो प्रेम रखता है, फिर बड़े होने पर ये प्रेम कुछ ऐसे बढ़ा कि, उसने निस्वार्थ तरीके से शहर की बीमार और सडक हादसे में घायल गोवंश के उपचार की जिम्मेदारी उठा ली. अब जब विवेक की शादी तय हुई तो भी दहेज में गौ माता को ही मांगा ताकि उसकी सेवा कर सके. विवेक का मानना है कि दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाड़ उनके संदेश से समाज में बदलाव आएगा. विवेक बूंदी के तीरथ गांव में निजी स्कूल संचालित करते हैं. वही थेगड़ा में उन्होंने गोशाला भी बना रखी है.