कोटा. शहर के आधे हिस्से में सोमवार को पेयजल संकट छाया हुआ है. जलदाय विभाग की ओर से आधे शहर की पेयजल सप्लाई का शटडाउन किया गया है. बता दें कि कोटा में पानी की सप्लाई करने वाले अकेलगढ़ हेडवर्कर्स वाटर फिल्टर प्लांट के रॉ- वाटर के पंप की पाइप लाइन के 700 एमएम के दो स्लूजवॉल का मेंटेनेंस किया जा रहा है.
जिसका काम जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा करवा रहे हैं. सुबह 11 बजे अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट से शहर में होने वाली पानी की सप्लाई को बंद किया गया है. उसके बाद वॉल की मेंटीनेंस का कार्य शुरू किया गया.
अधिशासी अभियंता मेहरा के मुताबिक सोमवार रात तक वॉल मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद मंगलवार सुबह से प्रभावित इलाकों में अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट से पेयजल सप्लाई शुरू की जाएगी. जिसमें लोगों को सुचारू रूप से पानी मिलने लग जाएगा.
पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया
जलदाय विभाग के मुताबिक सोमवार को जल वितरण उपखंड प्रथम के दादाबाड़ी, बसंत विहार, महावीर नगर, महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी, गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, वाम्बे योजना, आरकेपुरम ए-बी-सी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजिदहेड़ा नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहरनगर, डिस्ट्रिक्ट सेंटर और जल वितरण उपखंड सेकेंड के विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7 तक संजय नगर जल आपूर्ति बंद रहेगी.