रामगंजमंडी (कोटा). नगर पालिका की द्वारिका कॉलोनी में मंगलवार को रात के समय 17 वर्षीय बालिका ने कुंए में कूद आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर रामगंजमंडी थाना पुलिस मौकें पर पहुंची और शव को कुंए से निकालकर रामगंजमड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि रात के समय बालिका की उसके मां से मोबाइल नहीं चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद बालिका नाराज होकर पड़ोस में स्थित कुंए में कूद गई. रामगंजमंडी थाना सहायक उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि मंगलवार रात के समय सूचना मिली थी एक बालिका ने कुंए में कूद आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सचिन पायलट
परिजनों ने बताया कि बालिका से छोटीमोटी कहा सुनी हुई थी. जिसमें बालिका ने गुस्से में आकर कुंए में कूद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली मालमे में जांच शुरू कर दी है. उधर कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में स्थित कुंआ जिसमें गंदा पानी भरा रहता है. जिसपर नगर पालिका ने आज तक ध्यान नहीं दिया.