रामगंजमंडी (कोटा). राजस्थान की राजनीति घमासान में पिछले 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है.
पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल चलते हैं. वहीं, भाजपा विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में सरकार के मुखिया राजद्रोह के झूठे मुकदमें दर्ज कर और एसओजी को पीछे लगाकर जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का कृत्य कर रहे हैं.
पढ़ेंः मुकंदरा की बाघिन MT-2 के शावक को 5 दिन बाद भी खोज नहीं पाए वन अधिकारी
दिलावर ने कहा कि सरकार का तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण की ओर कोई ध्यान नहीं है. कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं और हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन यह सरकार प्रतिपक्ष के लोगों के पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें बेवजह रूप से परेशान करने का प्रयत्न कर रही है.
पढ़ेंः विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake
सरकार अपनी कमियों को सुनना नहीं चाहती बल्कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को सच करने में लगी है. विधायक मदन दिलावर 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम धमकियों के मामले को प्रमुखता से उठाकर कार्रवाई की मांग करेंगे.