ETV Bharat / state

गणेशकुंज मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़ हजारों की नगदी पर हाथ साफ - कोटा में चोरी का मामला

कोटा के सांगोद में सोमवार को गणेशकुंज मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

गणेशकुंज मंदिर में चोरी, Kota's latest Hindi news
गणेशकुंज मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़ की चोरी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:54 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद में उजाड़ नदी के तट पर स्थित गणेशकुंज मंदिर चोरों का निशाना बन रहा है. आए दिन यहां हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में भी रोष है. रविवार रात भी यहां अज्ञात चोर दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. दान पेटी मंदिर परिसर में ही टूटी हालत में मिली.

दो माह पूर्व भी एक सप्ताह में दो बार यहां चोरी की वारदात हो चुकी है. जिसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. जानकारी के अनुसार यहां खाड़ा परिसर स्थित गणेशकुंज मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शनों को आते है. बुधवार को यहां लोगों की तादाद अधिक रहती है. मंदिर की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों में सहयोग को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यहां बड़ा दान पात्र रखा हुआ है.

रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र को लौहे के पाइप से तोड़कर इसमें रखी हजारों रुपए की राशि चोरी कर ली. वारदात का पता सोमवार सुबह चला जब लोग दर्शन करने पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका स्थल का अवलोकन किया. वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और थानाधिकारी जयराम जाट से चर्चा की.

पढ़ें- कोटा में कार पलटने से कांस्टेबल की मौत, 4 गंभीर घायल

मंदिर समिति अध्यक्ष विपिन नंदवाना ने बताया कि दो माह में यहां चोरी की चौथी वारदात है. पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से चोरों के होसले बुलन्द है साथ ही कहा कि सांगोद में प्रशासन की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन नगर में कई जगह पर चोरों की ओर से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

कोटा में 3 चोर गिरफ्तार

कोटा जिले के इटावा थाना पुलिस की ओर से इटावा नगर के सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में एएसपी पारस जैन इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के सुपर विजन इटावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इटावा के निवासी है यह सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

सांगोद (कोटा). सांगोद में उजाड़ नदी के तट पर स्थित गणेशकुंज मंदिर चोरों का निशाना बन रहा है. आए दिन यहां हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में भी रोष है. रविवार रात भी यहां अज्ञात चोर दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. दान पेटी मंदिर परिसर में ही टूटी हालत में मिली.

दो माह पूर्व भी एक सप्ताह में दो बार यहां चोरी की वारदात हो चुकी है. जिसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. जानकारी के अनुसार यहां खाड़ा परिसर स्थित गणेशकुंज मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शनों को आते है. बुधवार को यहां लोगों की तादाद अधिक रहती है. मंदिर की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों में सहयोग को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यहां बड़ा दान पात्र रखा हुआ है.

रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र को लौहे के पाइप से तोड़कर इसमें रखी हजारों रुपए की राशि चोरी कर ली. वारदात का पता सोमवार सुबह चला जब लोग दर्शन करने पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका स्थल का अवलोकन किया. वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और थानाधिकारी जयराम जाट से चर्चा की.

पढ़ें- कोटा में कार पलटने से कांस्टेबल की मौत, 4 गंभीर घायल

मंदिर समिति अध्यक्ष विपिन नंदवाना ने बताया कि दो माह में यहां चोरी की चौथी वारदात है. पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से चोरों के होसले बुलन्द है साथ ही कहा कि सांगोद में प्रशासन की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन नगर में कई जगह पर चोरों की ओर से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

कोटा में 3 चोर गिरफ्तार

कोटा जिले के इटावा थाना पुलिस की ओर से इटावा नगर के सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में एएसपी पारस जैन इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के सुपर विजन इटावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इटावा के निवासी है यह सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.