ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती के फिजिकल में पहुंचा फर्जी कैंडिडेट, मूल अभ्यर्थी सहित 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:52 PM IST

पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी सहित 4 को गिरफ्तार (Fake candidate in police recruitment Physical exam) किया गया है. फर्जी अभ्यर्थी बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया.

पुलिस भर्ती के फिजिकल में पहुंचा फर्जी कैंडिडेट
पुलिस भर्ती के फिजिकल में पहुंचा फर्जी कैंडिडेट

कोटा. रेंज पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. इस मामले में (Fake candidate in police recruitment Physical exam) कोटा शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह फर्जी अभ्यर्थी बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया. साथ ही मूल अभ्यर्थी के साथ उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी और सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुछ डॉक्यूमेंट और कार को भी जप्त किया गया है.

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा रेंज की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरएसी द्वितीय बटालियन के शिवपुरा स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में पारदर्शिता के लिए निजी कंपनी की सेवाएं पुलिस विभाग ले रहा है और हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है. ऐसे में एक अभ्यर्थी मूलतः उत्तर प्रदेश के आगरा और हाल सुभाष नगर भरतपुर में रहने वाले अमन कुमार जाट की शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को थी. उसकी जगह पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला हिमायू निवासी अंकित कुमार जाट (19) फिजिकल देने पहुंच गया था. लेकिन बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया.

पढ़ें. पीटीआई भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, सरकारी स्कूल में है शिक्षक...7 लाख रुपये में किया था सौदा

फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने पर पुलिस कर्मियों ने उससे गहनता से पूछताछ की. इस पर अभ्यर्थी ने बताया कि वह अमन कुमार नहीं है. इसके बाद पुलिस ने मूल अभ्यर्थी अमन कुमार को आरएसी मैदान के नजदीक भीतरिया कुंड स्थित तांगा स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस धोखाधड़ी में उसके साथ शामिल भरतपुर के उद्योग नगर थाना एरिया के उबार गांव निवासी पवन कुमार जाट (23) और देवेंद्र सिंह जाट (42) को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा. रेंज पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. इस मामले में (Fake candidate in police recruitment Physical exam) कोटा शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह फर्जी अभ्यर्थी बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया. साथ ही मूल अभ्यर्थी के साथ उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी और सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुछ डॉक्यूमेंट और कार को भी जप्त किया गया है.

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा रेंज की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरएसी द्वितीय बटालियन के शिवपुरा स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में पारदर्शिता के लिए निजी कंपनी की सेवाएं पुलिस विभाग ले रहा है और हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है. ऐसे में एक अभ्यर्थी मूलतः उत्तर प्रदेश के आगरा और हाल सुभाष नगर भरतपुर में रहने वाले अमन कुमार जाट की शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को थी. उसकी जगह पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला हिमायू निवासी अंकित कुमार जाट (19) फिजिकल देने पहुंच गया था. लेकिन बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया.

पढ़ें. पीटीआई भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, सरकारी स्कूल में है शिक्षक...7 लाख रुपये में किया था सौदा

फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने पर पुलिस कर्मियों ने उससे गहनता से पूछताछ की. इस पर अभ्यर्थी ने बताया कि वह अमन कुमार नहीं है. इसके बाद पुलिस ने मूल अभ्यर्थी अमन कुमार को आरएसी मैदान के नजदीक भीतरिया कुंड स्थित तांगा स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस धोखाधड़ी में उसके साथ शामिल भरतपुर के उद्योग नगर थाना एरिया के उबार गांव निवासी पवन कुमार जाट (23) और देवेंद्र सिंह जाट (42) को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.