कोटा. शहर में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिले में कई क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हो गए है. शहर के आस-पास के कस्बो में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. पानी सड़कों के उपर से बह रहा है. शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है.
बता दें कि कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी जारी है. कोटा बैराज से 11202 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी
ओम बिरला ने दिया सहायता का आश्वासन-
वहीं चार दिन के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जरूरत होगी वहां सहायता पहुंचाई जाएगी. लगातार हो रही बारिश के चलते जिलें में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिला प्रशासन इस बारिश को लेकर सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.
बारिश में त्योहार का रंग हुआ फिका-
ये बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और राखी का त्योहार लोग बारिश के चलते पुरे आनंद के साथ नहीं मना सके. लोगों का त्योहार फीका पड़ गया.