कोटा. जिले में 30 अक्टूबर और 1 नवंबर को नगर निगम के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सोमवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ और कोटा शहर एसपी गौरव यादव की अध्यक्षता में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. जिसमें मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन और कोरोना गाइडलाइन में जानकारी दी जाएगी.
इस दौरान आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रशिक्षण स्थल में प्रवेश दिया गया. साथ ही ऑडिटोरियम में प्रवेश देने से पहले सभी लोगों को सैनिटाइज कराया गया. उसके बाद यहां प्रशिक्षण लेने आए पोलिंग बूथ अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम मशीन को ऑपरेट करने की जानकारियां दी गईं. साथ ही उन्हें मतदान के दौरान सतर्कता से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनाव 2020ः कोटा में कांग्रेस नहीं जारी करेगी सूची, सभी रिटर्निंग ऑफिसर को पार्टी नेताओं ने जा कर दिया सिंबल
इस दौरान एसपी गौरव यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि, नगर निगम चुनावों को लेकर पोलिंग बूथ अधिकारियों और कर्मचारियों को 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रक्षिक्षण दिया जाएगा. अभी पोलिंग बूथ अधिकारियों और कर्मचारियों को संबंधित थाने के नंबर दे दिए गए हैं. जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए चुनाव कराए जाएंगे. साथ ही आपराधिक परवर्ती के लोगों पर नजर आते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी.