कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा (ट्रिपल आईटी कोटा) का कैंपस करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनकर रानपुर में तैयार हो गया है. अब इसमें जयपुर में बीते 10 सालों से संचालित हो रही ट्रिपल आईटी को शिफ्ट किया जाएगा. यह कार्य 15 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा. जिसके बाद अगस्त महीने में ट्रिपल आईटी कोटा में ही नए सत्र की क्लासेज शुरू होंगी. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि बिना स्टाफ और फैकल्टी के पढ़ाई कैसे शुरू होगी.
ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर एके व्यास का कहना है कि बिल्डिंग पूरी हो गई है. हमारा कोटा में पहला सेशन अगस्त के पहले वीक से शुरू होगा. वर्तमान में जयपुर कैंपस में सेकंड से लेकर फाइनल इयर तक के 600 विद्यार्थी हैं. इन विद्यार्थियों का वेकेशन चल रहा है. इसके बाद अगले सत्र में सभी विद्यार्थी भी कोटा शिफ्ट होंगे. साथ ही नए 214 विद्यार्थियों को एडमिशन जोसा काउंसलिंग के जरिए मिलेगा. इन विद्यार्थियों की क्लासेज कोटा में ही शुरू होगी. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि ट्रिपल आईटी के पास अभी स्टाफ बिल्कुल भी नहीं है, वहीं फैकल्टी की भी कमी है. ऐसे में कोटा में पढ़ाई कैसे होगी.
स्टाफ क्वार्टर का निर्माण जारी, बाकी सब तैयारः सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता गौरव बेनीवाल का कहना है कि 100 करोड़ से निर्माण हुआ है. एडमिनिस्ट्रेटिव कम एकेडमिक ब्लॉक पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा हॉस्टल्स भी बनकर तैयार हो गए हैं. कब केवल स्टाफ क्वार्टर्स का काम शेष है. वह भी एक दो महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा लगभग सब कुछ पूरी तरह तैयार है. विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल से लेकर क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, लेक्चर थियेटर, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी सब कुछ तैयार हो गया है. एडमिनिस्ट्रेटिव कम एकेडमिक ब्लॉक में ही डायरेक्टर डीन, अकाउंट और अन्य ऑफिस बनाए गए हैं.
ट्रिपल आईटी के पास खुद का नहीं है स्टाफः कोटा कैंपस में करीब 800 विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जाएगी, लेकिन ट्रिपल आईटी के नाम से केवल 9 ही फैकल्टी मौजूद है. ऐसा में जयपुर कैंपस में एमएनआईटी का स्टाफ भी वर्तमान में ट्रिपल आईटी में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ा रहा था. कोटा शिफ्ट हो जाने के चलते यह भी समस्या आएगी. ऐसे में स्थाई फैकल्टी की भर्ती भी ट्रिपल आईटी में होगी. दूसरी तरफ, नॉन टीचिंग स्टाफ बिल्कुल भी नहीं है. कोटा कैंपस संचालित करने के लिए अब भर्ती करनी होगी. हालांकि इन दोनों में थोड़ा समय लगेगा, इसके चलते कोटा में पढ़ाई बाधित भी हो सकती है. कोऑर्डिनेटर प्रो व्यास का कहना है कि सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.
लोकार्पण व उद्घाटन को लेकर संशयः ट्रिपल आईटी को कोटा शिफ्ट करने की योजना बना ली है, लेकिन अभी लोकार्पण और उद्घाटन को लेकर संशय बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह के पहले लोकार्पण भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर सकते हैं. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
पढ़ें: JEE ADVANCE Exam : सिलेबस में हुआ बदलाव, 2023 से होगा लागू...
2023 का बैच पूरी तरह से होगा कोटा में पढ़ने वालाः साल 2013 में ही एमएनआईटी जयपुर केंपस में ट्रिपल आईटी कोटा शुरू हो गई थी. ऐसे में 10 साल बाद ट्रिपल आईटी कोटा पहुंच रही है. इन 10 सालों में करीब 7 बैच जयपुर से पास आउट हो चुके हैं. ऐसे में शेष तीन बेच कोटा शिफ्ट होंगे. जबकि वर्तमान में जोसा काउंसलिंग के जरिए ट्रिपल आईटी कोटा में भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रवेश प्रक्रिया में 214 विद्यार्थी प्रवेश लेंगे. इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में 143 और इलेक्ट्रॉनिक्स में 71 स्टूडेंट्स शामिल हैं. यह साल 2023 का बैच पूरी तरह से ट्रिपल आईटी कोटा में ही पढ़ाई करेगा, जबकि अभी तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आंशिक या पूरी तरह एमएनआईटी जयपुर कैंपस में संचालित ट्रिपल आईटी में ही पढ़े हैं.