ETV Bharat / state

इटावा में मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

इटावा के एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई (fire in motor parts shop in Itawa). आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

fire in motor parts shop in Itawa
fire in motor parts shop in Itawa
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:33 PM IST

इटावा (कोटा). खातोली रोड पर रविवार देर शाम को एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई (fire accident in shop Kota). सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की दमकल मौके पर बुलाई गई. करीब 25 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दुकान शिव एंटरप्राइजेज देवकीनंदन नागर की थी. वो मोटर पार्ट्स का पूरा काम था. इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इटावा में मोटर पार्ट्स की दुकान में आग

यह भी पढ़ें. ATM loot case in Jaipur : गैस कटर से एटीएम काट 10.50 लाख रुपए लुटने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इस दौरान जब आग काबू में आने लगी तो उसी दौरान नगरपालिका की दमकल में पानी खत्म हो गया. दोबारा पानी भरकर लाकर फिर आग बुझाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया गया और आग पर काबू पा लिया गया. इटावा एसएचओ रामविलास मीणा मौजूद रहे और आग बुझाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिखाई दिए. शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है.

इटावा (कोटा). खातोली रोड पर रविवार देर शाम को एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई (fire accident in shop Kota). सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की दमकल मौके पर बुलाई गई. करीब 25 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दुकान शिव एंटरप्राइजेज देवकीनंदन नागर की थी. वो मोटर पार्ट्स का पूरा काम था. इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इटावा में मोटर पार्ट्स की दुकान में आग

यह भी पढ़ें. ATM loot case in Jaipur : गैस कटर से एटीएम काट 10.50 लाख रुपए लुटने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इस दौरान जब आग काबू में आने लगी तो उसी दौरान नगरपालिका की दमकल में पानी खत्म हो गया. दोबारा पानी भरकर लाकर फिर आग बुझाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया गया और आग पर काबू पा लिया गया. इटावा एसएचओ रामविलास मीणा मौजूद रहे और आग बुझाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिखाई दिए. शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.