इटावा (कोटा). खातोली रोड पर रविवार देर शाम को एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई (fire accident in shop Kota). सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की दमकल मौके पर बुलाई गई. करीब 25 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया.
दुकान शिव एंटरप्राइजेज देवकीनंदन नागर की थी. वो मोटर पार्ट्स का पूरा काम था. इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें. ATM loot case in Jaipur : गैस कटर से एटीएम काट 10.50 लाख रुपए लुटने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार
इस दौरान जब आग काबू में आने लगी तो उसी दौरान नगरपालिका की दमकल में पानी खत्म हो गया. दोबारा पानी भरकर लाकर फिर आग बुझाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया गया और आग पर काबू पा लिया गया. इटावा एसएचओ रामविलास मीणा मौजूद रहे और आग बुझाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिखाई दिए. शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है.