कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में कार की टक्कर के बाद बच्चे को कब्जे में लेकर नुकसान वसूलने की कोशिश का मामला सामने आया है. जिसमें कार चालक बच्चे को शहर में 3.30 घंटे घुमाते रहे और बाद में पुलिस ने दोनों को कुन्हाड़ी लैंडमार्क में कार सहित दबोचा और लड़के को उनके चंगुल से छुड़ाया. इस मामले में बच्चे के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
बालिता रोड बापू नगर निवासी बालक देव चौधरी के पिता निकित चौधरी शनिवार को मामले की उचित कार्रवाई करने को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और वहां पर सिटी एसपी शरद चौधरी को परिवाद दिया. सिटी एसपी शरद चौधरी ने बालक के परिवार को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामले के अनुसार 12 दिसंबर की रात को देव चौधरी से इलेक्ट्रिक बाइक के जरिए कार को टक्कर लग गई थी. इस कार में कुछ नुकसान हो गया था.
पढ़ें: परीक्षा देने जा रहे छात्रों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सभी घायल छात्रों को इलाज जारी
निकित चौधरी का कहना है कि वे मथुरा गए हुए थे. उन्होंने कुन्हाड़ी फलाईओवर के नीचे आने व किसी के माध्यम से रुपए भेजने की बात कही थी. फिर दोनों सांवरा व विनय प्रताप कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गए. तीन घंटे तक बच्चों को घुमाते रहे. बाद में पुलिस ने लैंडमार्क एरिया से कार को रुकवाया व बच्चे पकड़ा.
पढ़ें: ओवरटेक करने के विवाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, कवि ने भी लगाया ये आरोप
हालांकि इस मामले में परिजनों का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज करना चाहिए, लेकिन उसकी जगह केवल शांति भंग में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें छोड़ दिया गया है. इस मामले को लेकर परिजन कुन्हाड़ी थाने से लेकर पुलिस उप अधीक्षक ऑफिस के चक्कर लगा चुके हैं. आज अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे.
पढ़ें: Watch : चलती थार के बोनट पर बैठकर बनवाई रील, अब करना पड़ रहा पुलिस कार्रवाई का सामना
इस पूरे मामले पर पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय खींव सिंह राठौड़ का कहना है कि परिजन मेरे पास भी आए थे. इस संबंध में मैंने उनके परिवाद को थाने पर भेज दिया था. कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र मीणा का कहना है कि संबंध में दोनों पक्षों की शिकायत आई है. कार चालक ने बालक के खिलाफ दुर्घटना कर कार को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दी है. कार चालक ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता से बात होने के बाद ही वे बच्चों को कार में बैठा कर ले जा रहे थे. दूसरी तरफ बालक के पिता ने अपहरण की बात कही है.