ETV Bharat / state

कोटा में कर्मचारियों ने वन और पर्यावरण मंत्री को ज्ञापन सौंप सुनाई पीड़ा

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

कोटा जिले में वन और पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के सामने मुकन्दरा टाइगर रिजर्व में लगे कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा सुनाई.

submitting memorandum, कोटा खबर

कोटा. जिले में चल रहे वन और पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम में 5 अक्टूबर को वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई भी पहुंचे. मंत्री के समक्ष मुकन्दरा टाइगर रिजर्व में लगे कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा सुनाई.

वन और पर्यावरण मंत्री को कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

राजस्थान वन सरंक्षण कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें जानवरों की तरह यहां के कर्मचारी भी मूक दर्शक बने हुए हैं. मंत्री जी आएंगे और चले जाएंगे. लेकिन जंगल में टाइगरों के बीच रहने वाले कर्मचारियों की कोई नहीं सुनता. बता दें कि वन कर्मचारियों को 6 साल से वर्दी नहीं मिल रही है. उनको ड्यूटी एलाउंस नहीं मिल रहा है, चौकियां भी खराब पड़ी है. साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है.

पढ़ें- मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है

उन्होंने कहा कि मुकन्दरा 25 टाइगर रखने के लिए तैयार है. मुकन्दरा में 107 कर्मचारी की भर्ती है. जिसमें 57 कर्मचारी लगे हुए है. 57 वन रक्षक है. जिसकी जगह 37 लगा रखे है. प्रमोशन है ही नहीं. 30 से 35 साल की सेवा के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- कांग्रेस से खिसक रही गांधी की सोच...इसलिए बौखला रही है : अर्जुन मेघवाल

उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमारे प्रमोशन के रास्ते खोले जाए और खाली पड़े 250 पद भरे जाए. इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाए.

कोटा. जिले में चल रहे वन और पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम में 5 अक्टूबर को वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई भी पहुंचे. मंत्री के समक्ष मुकन्दरा टाइगर रिजर्व में लगे कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा सुनाई.

वन और पर्यावरण मंत्री को कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

राजस्थान वन सरंक्षण कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें जानवरों की तरह यहां के कर्मचारी भी मूक दर्शक बने हुए हैं. मंत्री जी आएंगे और चले जाएंगे. लेकिन जंगल में टाइगरों के बीच रहने वाले कर्मचारियों की कोई नहीं सुनता. बता दें कि वन कर्मचारियों को 6 साल से वर्दी नहीं मिल रही है. उनको ड्यूटी एलाउंस नहीं मिल रहा है, चौकियां भी खराब पड़ी है. साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है.

पढ़ें- मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है

उन्होंने कहा कि मुकन्दरा 25 टाइगर रखने के लिए तैयार है. मुकन्दरा में 107 कर्मचारी की भर्ती है. जिसमें 57 कर्मचारी लगे हुए है. 57 वन रक्षक है. जिसकी जगह 37 लगा रखे है. प्रमोशन है ही नहीं. 30 से 35 साल की सेवा के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- कांग्रेस से खिसक रही गांधी की सोच...इसलिए बौखला रही है : अर्जुन मेघवाल

उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमारे प्रमोशन के रास्ते खोले जाए और खाली पड़े 250 पद भरे जाए. इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाए.

Intro:पर्यावरण दिवस के मौके पर आए वन एवं पर्यावरण मंत्री को राजस्थान वन सरंक्षण के प्रदेश अध्यक्ष ने वन कर्मचारियो जताई पीड़ा
वन मंत्री को दिया ज्ञापन।
कोटा में वन एवं पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने आये वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विशनोई के सामने मुकन्दरा टाइगर रिजर्व में लगे कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा जताई, इसके साथ ही वन मंत्री ने कहा कि आगे बात कर आपकी समस्याओ को दूर करने की कोशिश की जायेगी
Body:राजस्थान वन सरंक्षण के कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दो से साथ अक्टूबर तक पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।जानवरो की तरह यहां के कर्मचारी भी मूक दर्शक बने हुए है।मंत्री जी आएंगे और चले जायेंगे लेकिन जंगल मे टाइगरों के बीच रहने वाले कर्मचारियो की कोई नही सुनता।हमारी वर्दी कोन देगा वन कर्मचारियो को छः साल से वर्दी नही मिल रही।ड्यूटी एलाउंस नही मिल रहा चौकियां खराब है महिलाये भर्ती कर रखी है।सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है।टाइगर इनको खायेगा नही तो क्या करेगा।उन्होंने आरोप लगाया कि सवाई माधोपुर के टाइगरों को ट्रेंकुलाइज कर क्यो मार रहे हो।टाइगर को ट्रेंकुलाइज करना मना है। में यह कहना चाहता हु की टाइगर को ट्रेंकुलाइज नही किया जाय इसके साथ ही रास्ता निहाल कर यहां से टाइगर लाया जाए।उन्होंने कहा कि मुकन्दरा25 टाइगर झेलने के लिए तैयार है।मुकन्दरा में107 कर्मचारी की भर्ती है जिस।जिसमे 57 कर्मचारी लगे हुए है। 57 वन रक्षक है जिसकी जगह37 लगा रखे है।प्रमोशन है ही नही।30 35 साल की सेवा के बाद भी प्रमोशन नही है।डीएफओ सीसीएफ बन जाता है।उन्होंने कहा कि हम जहां थे वही है।
Conclusion:उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमारे प्रमोशन के रास्ते खोले जाए।और खाली पड़े250पद भरे जाए।ओर इसके साथ ही प्रमोशन दिया जाए सहायक वनपाल को वनपाल बनाया जाए।ओर जो लूटमार करने के वालो को दूर किया जाए।
बाईट-जसवंत सिंह तंवर, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान वन संक्षण कर्मचारी संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.