इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव में नीम के पेड़ से लटककर 52 वर्षीय शख्स ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इटावा थाने के कार्यवाहक एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है.
पढ़ेंः बाड़मेर: करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत
शर्मा के अनुसार मृतक बाबुलाल पुत्र सुगालाल इटावा उपखंड के बैरवा पीपल्दा गांव का निवासी था. मृतक के मरने की रिपोर्ट उसके पुत्र विनोद ने दी है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
अलवर के बानसूर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस को शक है कि युवक ने फांसी लगाने से पहले कीटनाशक खाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.