सांगोद( कोटा). क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में हुई तेज बरसात ने अब दुकानदारों के लिए भी समस्या खड़ी कर दी है. कस्बे के दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद खेत जलमग्न हो गए है. जिस कारण से किसान गांव तक सीमित होकर रह गए है. ऐसे में दुकानदारी पर इसका अत्यधिक असर देखने को मिला है.
किसान ओमप्रकाश ने बताया कि उसने बारह बिगा के खेत मे फसल बोई थी, जो पूरी तरह नष्ट हो गयी है. वहीं अब दूसरी फसल और घर खर्च के लिए भी पैसे नहीं बचे है. अब किसान सरकार से मुवावजा मिलने की उम्मीद लगाए हुवे हैं. वहीं, किसान केशव शर्मा ने बताया कि तीन महीनों से हो रही लगातार बारिश ने पूरी फसलो को बर्बाद कर दिया है. किसान ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पूरी फसल बोई थी जिसके नष्ट होने के कारण अब किसान के सर पर बहुत कर्जा हो गया है. वहीं, भूखे मरने की तक कि नौबत आ गई है और अभी भी लगातार बारिश जारी है.
ये पढ़ें- 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत
बारिश ने अर्थव्यवस्थआ की चौपट...
सांगोद क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पूरी तरह कृषि पर ही आधारित है. इसलिये फसलों को हुए नुकसान के बाद लोगों ने जेब खर्च करना कम कर दिया है. दीवाली के बाद तक कमाई की कोई उम्मीद नहीं है. जिसका सीधा असर व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है.
सांगोद के दुकानदार कुंजबिहारी नामा ने बताया कि दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है. बरसात से पहले तो दुकान पर लगभग दो हजार से ढाई हजार प्रतिदिन तक बिक्री हो जाती थी. पर बरसात के कारण अभी सो रुपये तक सिमट कर रह गई है. कभी कभी कभी तो बोहनी तक नही हो पाती. ऐसे में धंधा पूरी तरह से चोपट हो गया है. साथ ही बहुत सी ऐसी चीजें है जो बरसात में खराब हो चुकी है. जो बेचने लायक नहीं बची है. घर खर्च चलाना भी मुस्किल हो गया है.