ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस शासन में मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे लोग: पुष्कर सिंह धामी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कोटा के कनवास में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस शासन में लोग मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे, लेकिन मोदी शासन में धार्मिक पुनरुत्थान हुआ.

Pushkar Singh Dhami
पुष्कर सिंह धामी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 11:22 PM IST

पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

कोटा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनवास में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे. आज मोदी शासन में धार्मिक पुनरुत्थान हुआ है.

उन्होंने जनसभा को कनवास में संबोधित किया और कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे. आज मोदी शासन में धार्मिक पुनरुत्थान हुआ है. धार्मिक स्थलों से लोग जुड़ने लगे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि मजबूरी में लोगों को हिंदुत्व की बात करनी पड़ रही है और धार्मिक स्थलों पर भी पूजा-पाठ से दूर रहने वाले लोग अब जाने लगे हैं. हालांकि यह लोग मजबूरी में यह सब दिखावा कर रहे हैं. यह ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. ये हिंदुत्व की बात करने लगे हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम का विपक्ष पर हमला, बोले- सनातन को क्रूर शासक भी खत्म नहीं कर पाए, तो ये क्या चीज हैं

दुनिया को दिशा देने वाला भारत बना: वैश्विक मंचों पर भारत काफी पीछे था, लेकिन आज कोई भी घटना होती है, तो सब भारत की तरफ देखते हैं. साथ ही भारत के रूख का इंतजार करती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद केंद्र सरकार ने काम किया है. उसके कारण दुनिया में भारत की पहचान बढ़ गई है. भारत शक्तिशाली वह बन गया है और दुनिया को दिशा देने वाला भारत अब आगे बढ़ रहा है. अभी हमने देखा हमारे जितने धार्मिक स्थल थे, सांस्कृतिक पुनरुत्थान आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है. यह उत्साह काल शुरू हुआ है.

पढ़ें: महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें

इंडिया एलायंस बनाने वालों को भारत माता की जय से आपत्ति: सीएम धामी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि मारन ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया और वायरस से की है. सनातन को खत्म करने का बयान दे डाला. इस पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अखिलेश यादव से लेकर कोई भी नेता नहीं बोल रहा है. सभी ने चुप्पी साधी हुई है. धामी ने कहा कि भारत शब्द से इनको आपत्ति क्यों है, इन्होंने इंडिया एलायंस बना लिया है, वह भारत माता की जय से क्यों आपत्ति है. यह बड़े शर्म की बातें हैं. जबकि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत आत्मनिर्भर हो रहा है. भारत आज दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बन रहा है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था 11वें से पांचवें नंबर पर आ गई है.

राजस्थान में हुआ नकल का खेल: राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजस्थान में 2018 के बाद कांग्रेस के शासन आया. इसके बाद कई सारे काम रुक गए हैं. कानून व्यवस्था खराब है, बहनों के साथ दुराचार अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान में नकल का खेल किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हजारों-करोड़ों रुपए आने के बावजूद काम नहीं हो पाया है.

पढ़ें: Uttarakhand CM On India Alliance: विपक्षी गठबंधन पर बरसे UK सीएम, गठबंधन को बताया ठगबंधन, बोले-भारत और वंदेमातरम से परेशानी

भाजपा की वजह से चार धाम का हुआ विकास: उत्तराखंड में डबल इंजन के सरकार है. इसी कारण से धार्मिक स्थलों का पुनरुत्थान हो रहा है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, मास्टर प्लान का काम के रोपवे का निर्माण, हेमकुंड व चार धाम के लिए विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में रेल लाइन की व्यवस्था भी वहां की जा रही है. यहां तक कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी अब हो पाएगी. यह सब केंद्र में मोदी सरकार होने की वजह से हो रहा है, क्योंकि वह राज्य की भाजपा सरकार की पूरी मदद कर रही है. यात्रा के दौरान कम धामी के साथ अजमेर के विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर मौजूद थे.

पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

कोटा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनवास में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे. आज मोदी शासन में धार्मिक पुनरुत्थान हुआ है.

उन्होंने जनसभा को कनवास में संबोधित किया और कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग मंदिर जाने और गंगा स्नान से भी डरते थे. आज मोदी शासन में धार्मिक पुनरुत्थान हुआ है. धार्मिक स्थलों से लोग जुड़ने लगे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि मजबूरी में लोगों को हिंदुत्व की बात करनी पड़ रही है और धार्मिक स्थलों पर भी पूजा-पाठ से दूर रहने वाले लोग अब जाने लगे हैं. हालांकि यह लोग मजबूरी में यह सब दिखावा कर रहे हैं. यह ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. ये हिंदुत्व की बात करने लगे हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम का विपक्ष पर हमला, बोले- सनातन को क्रूर शासक भी खत्म नहीं कर पाए, तो ये क्या चीज हैं

दुनिया को दिशा देने वाला भारत बना: वैश्विक मंचों पर भारत काफी पीछे था, लेकिन आज कोई भी घटना होती है, तो सब भारत की तरफ देखते हैं. साथ ही भारत के रूख का इंतजार करती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद केंद्र सरकार ने काम किया है. उसके कारण दुनिया में भारत की पहचान बढ़ गई है. भारत शक्तिशाली वह बन गया है और दुनिया को दिशा देने वाला भारत अब आगे बढ़ रहा है. अभी हमने देखा हमारे जितने धार्मिक स्थल थे, सांस्कृतिक पुनरुत्थान आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है. यह उत्साह काल शुरू हुआ है.

पढ़ें: महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें

इंडिया एलायंस बनाने वालों को भारत माता की जय से आपत्ति: सीएम धामी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि मारन ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया और वायरस से की है. सनातन को खत्म करने का बयान दे डाला. इस पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अखिलेश यादव से लेकर कोई भी नेता नहीं बोल रहा है. सभी ने चुप्पी साधी हुई है. धामी ने कहा कि भारत शब्द से इनको आपत्ति क्यों है, इन्होंने इंडिया एलायंस बना लिया है, वह भारत माता की जय से क्यों आपत्ति है. यह बड़े शर्म की बातें हैं. जबकि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत आत्मनिर्भर हो रहा है. भारत आज दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बन रहा है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था 11वें से पांचवें नंबर पर आ गई है.

राजस्थान में हुआ नकल का खेल: राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजस्थान में 2018 के बाद कांग्रेस के शासन आया. इसके बाद कई सारे काम रुक गए हैं. कानून व्यवस्था खराब है, बहनों के साथ दुराचार अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान में नकल का खेल किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हजारों-करोड़ों रुपए आने के बावजूद काम नहीं हो पाया है.

पढ़ें: Uttarakhand CM On India Alliance: विपक्षी गठबंधन पर बरसे UK सीएम, गठबंधन को बताया ठगबंधन, बोले-भारत और वंदेमातरम से परेशानी

भाजपा की वजह से चार धाम का हुआ विकास: उत्तराखंड में डबल इंजन के सरकार है. इसी कारण से धार्मिक स्थलों का पुनरुत्थान हो रहा है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, मास्टर प्लान का काम के रोपवे का निर्माण, हेमकुंड व चार धाम के लिए विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में रेल लाइन की व्यवस्था भी वहां की जा रही है. यहां तक कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी अब हो पाएगी. यह सब केंद्र में मोदी सरकार होने की वजह से हो रहा है, क्योंकि वह राज्य की भाजपा सरकार की पूरी मदद कर रही है. यात्रा के दौरान कम धामी के साथ अजमेर के विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.